विशाल भंडारा व सफाई कर्मियों का किया गया सम्मान
बिलासपुर. लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल,लायंस क्लब बिलासपुर लक्ष्य,रोटरी क्वीन एवं डिवाइन हुंमिनिटी के सयुंक्त तत्वाधान मे जङीबुटी दिवस व श्रावण मास के अन्तिम सोमवार दिनांक 04 अगस्त 25 को विशाल भंडारा व सफाईकर्मियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर किशोर कुमार की याद में संगीत कार्यक्रम रखा गया था। जिसमे लायन बंधुओ ने गीत गाकर समा बाँधा। कार्यक्रम का आयोजन रानी सती मंदिर के पास चित्रांश होम्योपैथिक क्लिनिक रिंग रोड नंबर 2 बिलासपुर के पास किया गया था। बिलासपुर नगर निगम महापौर महोदया द्वारा सफाई कर्मचारियों को पुरस्कार एवम प्रमाणपत्र प्रदान किया गया।
कार्यक्रम 10 बजे से प्रारंभ होकर 02 बजे तक समपन्न हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में बिलासपुर कैपिटल के एम जे एफ लायन अध्यक्ष डॉ लव श्रीवास्तव, संरक्षक एम जे एफ लायन डॉ कुश श्रीवास्तव, लायन डॉ पी के शर्मा, लायन उत्तम उपाध्याय, लायन संतोष निषाद एवम अन्य सम्मनित सदस्य उपस्थित थे।