ऑपरेशन सिंदूर में प्रधानमंत्री की दृढ़ इच्छाशक्ति और सेना के शौर्य ने दिलाई सफलता: सुशांत

 

 

बेलतरा के मंडलों में तिरंगा यात्रा पर भाजपा की कार्यशाला

तिरंगा यात्रा से समाज में राष्ट्रवादी भावना का होगा संचार-सुशांत शुक्ला

बिलासपुर. भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी किए गए हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा अभियान को लेकर आज बेलतरा विधानसभा के मंडलों में बैठक आयोजित कर स्वाधीनता दिवस पर्व को जन जागरण अभियान बनाने का संकल्प लिया गया बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यशाला में 10 अगस्त से 15 अगस्त तक के विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रमों की योजना बनाई गई बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की दृढ़ इच्छा शक्ति एवं निर्णायक नेतृत्व, सेना का शौर्य एवं पराक्रम तथा देशवासियों की एकजुटता के संकल्प से ऑपरेशन सिंदूर पूर्णतः सफल रहा और इसकी परिणिति स्वरूप पूरे देश भर में हर्षोल्लास के साथ हाथों में तिरंगा लेकर देश भक्ति के कार्यक्रम ऑपरेशन सिंदूर के उपलक्ष्य में मनाया गया
उन्होंने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा अभियान पर जोर देते हुए कहा कि हमारे राष्ट्रीय ध्वज के तीन रंग और अशोक चक्र में लगे हुए चौबीस तीलियां समता मूलक समाज का प्रतीक है तिरंगा 140 करोड़ हिन्दुस्तानियों के अस्मिता और स्वाभिमान का प्रतीक है यह केवल सरकारी कार्यक्रम तक सीमित न रहे अपितु हर घर हर व्यक्ति को इस पर्व से जोड़ना है यही इस अभियान की मंशा है

कार्यशाला को जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी भाजपा जिला ग्रामीण के महामंत्री जनक देवांगन विजय धर दीवान डॉ तिलक साहू जिला मंत्री मीडिया इंचार्ज प्रणव शर्मा समदरिया जिला कोषाध्यक्ष राजेन्द्र अग्रहरि ने संबोधित किया मण्डल अध्यक्ष मणि दास मानिकपुरी पवन कश्यप मोनू रत्नाकर श्रीवास मनीष कौशिक भरत कश्यप गंगा साहू शैलू गोरख सीता ठाकुर लक्ष्मी सिंहा योगेश दुबे मनोरमा विजय यादव निक्की सोनी मनोज पटेल बुद्धेश्वर कश्यप बजरंग कश्यप कुशल सोनी छत्रपाल सिंह सुनील श्रीवास चैतराम धीवर लक्ष्मी प्रधान सोनू धीवर संकट मोचन चौबे हेमंत राजपूत अमर सिंह सोरठे देव कुमार विजय साहू शैल कश्यप उपस्थित थे

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!