दिल्ली में भारी बारिश के बीच दीवार गिरी, 7 की मौत
नयी दिल्ली. लगातार हो रही बारिश के बीच शनिवार सुबह दिल्ली के जैतपुर में दीवार गिरने से सात लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति का इलाज जारी है।अधिकारियों के मुताबिक, अग्निशमन विभाग को शनिवार सुबह सवा नौ बजे सूचना मिली। पुलिस दल के साथ दमकल की तीन गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलते ही जैतपुर थाना प्रभारी (एसएचओ) सभी उपलब्ध कर्मियों के साथ रस्सियां और अन्य बचाव उपकरण लेकर तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। अधिकारी ने बताया कि फंसे हुए आठ लोगों को बाहर निकाला गया और उन्हें एम्स ट्रॉमा सेंटर और सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया। इनमें से सात लोगों- जिनमें तीन पुरुष, दो महिलाएं और दो बच्चियां शामिल हैं, ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घायल व्यक्ति की पहचान पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के निवासी हसीबुल (27) के रूप में हुई है, जिसका सफदरजंग अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस ने बताया कि दिल्ली अग्निशमन सेवा और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के दलों ने गहन तलाशी ली, लेकिन मलबे के नीचे कोई और व्यक्ति नहीं मिला। माना जा रहा है कि रात भर हुई भारी बारिश के कारण जलभराव और मिट्टी के कमजोर होने की संभावना जताई है।
Related Posts

Free में देख सकेंगे IPL के सभी मैच, बस करना होगा ये काम

32 इंच का Smart TV सिर्फ 999 रुपये में, मची है लूट
