August 13, 2025
हिमाचल में दो अलग-अलग जगह फटे बादल
शिमला. हिमाचल प्रदेश में मौसम का कहर जारी है। ताजा मामले में कुल्लू जिला के बंजार और आनी निरमंड उपमंडल में दो अलग-अलग जगह ऊंची पहाड़ियों में बादल फटने की घटना हुई है। स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने निचले क्षेत्रों में कई गांव खाली करवा लिए हैं। बादल फटने से जगह-जगह तबाही का मंजर देखने को मिला। फिलहाल प्रशासन ने लोगों के लिए अलर्ट जारी किया है।
हिमाचल प्रदेश में लगातार जारी बारिश के कारण दो राष्ट्रीय राजमार्गों सहित कुल 328 सड़कों को यातायात के लिए बंद करना पड़ा है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक बुधवार सुबह वाहनों की आवाजाही के लिए बंद की गई सड़कों में औट-सैंज सड़क, जो राष्ट्रीय राजमार्ग-305 का हिस्सा है, और खाब से ग्रामफू (राष्ट्रीय राजमार्ग-505) तक की सड़क भी शामिल है।