August 18, 2025
हैदराबाद में जन्माष्टमी शोभायात्रा में बड़ा हादसा, करंट लगने से 5 की मौत
हैदराबाद. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर रविवार देर रात हैदराबाद के रामंतापुर क्षेत्र में निकली शोभायात्रा के दौरान बड़ा हादसा हो गया। इस दौरान एक रथ हाईटेंशन बिजली की तारों के संपर्क में आ गया, जिससे पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार अन्य गंभीर रूप से झुलस गए।
पुलिस के अनुसार, घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए हैं। उप्पल पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया, “श्रीकृष्ण जन्माष्टमी शोभायात्रा के दौरान बिजली का करंट लगने से पांच लोगों की मौत हो गई और चार घायल हुए। घायलों का इलाज जारी है।