August 18, 2025
कोतवाली में 13 गुण्डा / निगरानी बदमाशों पर की गई प्रतिबंधक कार्यवाही
बिलासपुर. थाना सिटी कोतवाली में 13 गुण्डा / निगरानी बदमाशों को तलब कर उनके विरूद्ध की गई प्रतिबंधक कार्यवाही । नाम गुण्डा बदमाश :- राहुल खटिक संतोष खटिक , कोमल शर्मा , राहूल सिंह , अविनाश सिंह ,सुरज खटिक, अमित उर्फ विक्की , आदित्य घोरे, संजय मिश्रा. पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.), अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री गगन कुमार (भा.पु.से.), के निर्देश पर शहर में बडती चाकू बाजी एवं अपराध को रोकने हेतु थाना क्षेत्र के 13 गुण्डा / निगीन बदमाशों को चेकिंग कर थाना तलब कर बदमाशों के विरूद्ध प्रतिबंधक कार्यवाही किया गया है।