कोलाहल अधिनियम के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली पुलिस की कार्यवाही
बिलासपुर. पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से) द्वारा आपरेशन प्रहार के तहत कोलाहल अधिनियम के तहत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित करने पर निरीक्षक देवेश राठौर थाना प्रभारी थाना सिटी कोतवाली के नेतृत्व में कृष्ण जन्माष्ठमी के अवसर पर डी.जे. में साउण्ड बाक्स सिस्टम लगाकर अत्यधिक तेज आवाज जिससे आस-पास रहने वाले लोगों को परेशानी होना, ध्वनि प्रदुषण होना पाये जाने पर वाहन क्रमांक – 01- CG10 / CU1994 02- CG22/G5679 साउंड बाक्स सिस्टम एवं एम्प्लीफायर को विधिवत जप्त कर आरोपी 01. – संजय सेठिया पिता जयदेव सेठिया उम्र 26 वर्ष निवासी उतई थाना उतई जिला दुर्ग 02 – विजय कुमार सोनी पिता मनहरण लाल सोनी उम्र 37 वर्ष निवासी दुर्ग रोड बेमेतरा सिंघौरी थाना बेमेतरा जिला बेमेतरा के विरूद्ध इस्त. क. -14-15/25 धारा 15, 16 कोलाहल अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है एवं आपरेशन प्रहार के तहत कोलाहल अधिनियम के विरूद्ध आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी ।
उक्त कार्यवाही पर थाना प्रभारी निरीक्षक देवेश राठौर, सउनि कृष्ण कुमार यादव, प्रआर विनोद यादव, आर. गोकूल जांगडे, धीरेन्द्र सिंह, रत्नाकर सिंह राजपूत एवं धीरेन्द्र तोमर का विशेष योगदान रहा है।