स्कूल परिसर में चाकूबाजी, दो छात्र घायल
बिलासपुर। भारत माता स्कूल में छात्रों के बीच आपसी विवाद ने खूनी रंजीश का रूप ले लिया। आधा दर्जन छात्रों ने चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया है। इस हादसे में दो घायल छात्र घायल हुए हैं। शहर में चाकूबाजी की घटनाएं रोजाना सामने आ रही है। नाबालिग युवकों के बीच मामूली विवाद के बीच वारदात हो रही है। शहर में घातक हथियार बेचने वालों के अलावा ऑन लाइन पद्धति आसानी से बटन चाकू व अन्य हथियार उपलब्ध हो जाने के कारण घटनाएं हो रही है।
जानकारी के मुताबिक दोपहर लगभग 12:00 बजे तारबहार क्षेत्रांतर्गत विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 9वीं के तीन नाबालिग छात्र, विद्यालय परिसर की गैलरी में कक्षा 12वीं के दो छात्रों के साथ विवाद करने लगे। विवाद के दौरान नाबालिग छात्र ने प्रार्थी एवं उसके साथी को हाथ में रखे नेल कटर से प्रार्थी के शरीर में चोट पहुचाया । सूचना पर थाना तारबाहर पुलिस द्वारा तत्परता से मामला दर्ज कर किशोर न्याय अधिनियम (JJ Act) के प्रावधानों के तहत आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।