August 22, 2025
संसद परिसर में सुरक्षा चूक, दीवार फांदकर घुसने की कोशिश
नयी दिल्ली. संसद भवन परिसर में शुक्रवार सुबह एक बड़ा सुरक्षा उल्लंघन सामने आया। सुबह लगभग 6:30 बजे एक व्यक्ति ने संसद की दीवार फांदकर अंदर घुसने की कोशिश की। हालांकि, वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसके इरादों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक यह मामला गंभीर सुरक्षा चूक से जुड़ा है। फिलहाल पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां आरोपी से पूछताछ कर रही हैं और यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि उसने संसद में घुसने की कोशिश क्यों की। जांच जारी है।