August 23, 2025
उत्तराखंड के थराली में बादल फटने से आई बाढ़, मकानों में मलबा भरा
गोपेश्वर. चमोली जिले के थराली कस्बे में तेज बारिश के कारण बरसाती नाले टूनरी गधेरे में आई भीषण बाढ़ से तहसील कार्यालय समेत आसपास के मकानों में मलबा भर गया। वहीं, पास के सागवाड़ा और चेपड़ों बाजार क्षेत्रों में एक युवती समेत दो लोग लापता हो गए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना पर दुख जताया है। अधिकारियों ने बताया कि रातभर हुई तेज बारिश के कारण टूनरी गधेरे में बाढ़ आ गई और मलबा पिंडर नदी में मिलने से पहले तहसील परिसर तथा आसपास के घरों में घुस गया।