तीज के अवसर पर विशाल भंडारा व सफाई कर्मचारियों का किया गया सम्मान
बिलासपुर. लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल,लायंस क्लब बिलासपुर लक्ष्य,रोटरी क्वीन एवं डिवाइन हुंमिनिटी* के सयुंक्त तत्वाधान मे आज दिनाँक 26.08.25 को तीज के अवसर पर विशाल भंडारा (खिचड़ी) वितरण का एवं स्वच्छता सफाई कर्मचारियों को सम्मानित करने का कार्यक्रम रखा गया था। जो कि रानी सती मंदिर के पास चित्रांश होम्योपैथिक क्लिनिक रिंग रोड नंबर 2 बिलासपुर के पास सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
सुबह 10 बजे से 12 बजे तक चले कार्यक्रम में आम जनों को खिचड़ी वितरण किया गया।
इस अवसर पर सारे शहर के स्वच्छता का दायित्व निभाने वाले हमारे सफाई कर्मी भाई बहनों का बिलासपुर क्लब कैपिटल की ओर से सम्मान किया गया। उन्हें नारियल, प्रसाद और सर्टिफिकेट का वितरण किया गया।
इस अवसर पर कैपिटल के अध्यक्ष एम जे एफ लायन डॉ लव श्रीवास्तव, चार्टर् सदस्य एवम संरक्षक एम जे एफ लायन डॉ कुश श्रीवास्तव ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। अन्य लायन सदस्यों में लायन सुबोध नेमा, लायन सचिन निगम, कमला यादव इत्यादि सहयोगी सदस्य उपस्थित थे। जिनके सहयोग से कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।