शहर में गुंडागर्दी चरम पर, कार चालक ने सरेराह पत्रकार को दी जान से मारने की धमकी
बिलासपुर। शहर में कानून व्यवस्था तार-तार हो रही है। लचर कानून व्यवस्था के चलते आम लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। नेहरू चौक में लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए थार चालक ने शहर के जुझारू युवा पत्रकार शेख असलम के साथ गुंडागर्दी करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। गुंडागर्दी की इस घटना ने कानून व्यवस्था को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है। इस गंभीर मामले में सिविल लाइन पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक शेख असलम (उम्र 43 वर्ष), निवासी ख्वाजा नगर तालापारा, अपनी मोटरसाइकिल (क्रमांक CG10BA2037) से कवरेज कर महाराणा प्रताप चौक से नेहरू चौक की ओर जा रहे थे। इसी दौरान दोपहर करीब 3:15 से 3:45 बजे के बीच अचानक एक तेज रफ्तार थार कार (क्रमांक CG04PH8457) इंदू चौक की ओर से लापरवाहीपूर्वक दौड़ती हुई आई और मोटरसाइकिल के पास आकर जोर से ब्रेक मार दी। गाड़ी यदि समय पर नहीं रुकती तो बड़ा हादसा हो सकता था। कार चालक ने गाड़ी रोकने के बाद उनके पास आकर न सिर्फ अश्लील गालियां दीं बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रार्थी ने थाना सिविल लाइन में लिखित शिकायत दर्ज कराई। आवेदन का अवलोकन करने के बाद पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ अपराध धारा 281, 296, 351(2) भारतीय न्याय संहिता (BNS) एवं 184 मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है।
घटना की कड़ी निंदा करते हुए शहर के पत्रकारों ने कानून व्यवस्था को तार-तार करने वाले आसामाजिक लोगों पर कार्रवाई की मांग की है। सरेराह हुई घटना से आम जनता में गलत संदेश जा रहा है। लोग भयभीत है। गली-कूचों में चाकूबाजी, गुंडागर्दी की घटनाएं रोज हो रही है। लगातार कार्रवाई करने के बाद भी अपराधियों के हौसले बुलंद है।