पुलिस महानिरीक्षक के निर्देशों के अनुरूप यातायात पुलिस का अभियान
बिलासपुर.पुलिस महानिरीक्षक दीपांशु काबरा द्वारा पूर्व में पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री रोहित कुमार बघेल, उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री विश्वदीपक त्रिपाठी एवं यातायात थाना लिंक रोड, यातायात थाना मंगला, यातायात थाना तिफरा,यातायात थाना कोतवाली, के निरीक्षक श्री अरविंद किशोर खलखो, श्री इस्तानसी एक्का, श्री आर0 एस0 बघेल, श्री सुनील कुमार, श्री प्रमोद किस्पोट्टा यातायात की बैठक ली गई थी। जिसमें शहर यातायात को दुरुस्त करने विभिन्न बिंदुओं पर निर्देश दिए गए । इन निर्देशों का पालन कराने के लिए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय ने यातायात बिलासपुर को मार्ग निर्देशन कार्यवाही हेतु प्रदान किए। इसी कड़ी में आज दिनांक 9 फरवरी को प्रातः 9:00 बजे शहर यातायात बिलासपुर के पांचो यातायात थानों के अधिकारी एवं कर्मचारी ,यातायात मुख्यालय लिंक रोड में उपस्थित हुए एवं यातायात निरीक्षक श्री अरविंद किशोर खलखो ने बैठक में बताए गए समस्त बिंदुओं को यातायात पुलिस के जवान एवं अधिकारियों को बताते हुए यह बताया कि शहर के विभिन्न चौक-चौराहों में ड्यूटी के दौरान रॉन्ग साइड से वाहन चलाने वाले एवं सिग्नल में सिगनल जम्प करने वाले यातायात के नियम का पालन ना करने वाले , ऑटो चालक बिना वर्दी एवं ऑटो अत्याधिक सवारी बैठाने , नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने संबंधी यातायात नियम के उल्लंघन करते पाए जाने पर मोटर व्हीकल एक्ट के नियमानुसार कार्यवाही किया जाए। चौक पर तैनात जवान द्वारा यातायात के नियम पालन ना करने वाले वाहन चालको की फोटो नंबर के साथ खींच कर थाना मुख्यालय को देवें, ताकि यातायात के नियम को उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को उनके निवास स्थान पर नोटिस तामिली कर कार्यवाही की जा सके। इसी तरह कार लिफ्टर एवं बाइक लिफ्टर क्रेन द्वारा शहर के मुख्य मार्ग एवं भीड़भाड़ वाले मार्ग पर वाहन चालकों को निर्धारित पार्किंग स्थान में अपने वाहन को खड़ा करने हेतु एलाउंसमेंट करने एवं नो पार्किंग पर चार पहिया वाहन, दुपहिया वाहन पाए जाने पर बाइक लिफ्टर क्रेन व कार कार लिफ्टर क्रेन द्वारा सुरक्षित ढंग से लिफ्टिंग कर थाना यातायात लावे एवं मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही करें ।इसी क्रम में यातायात बिलासपुर के पांच थाना क्षेत्रों में ड्यूटी रात अधिकारी एवं जवानों द्वारा यातायात सुव्यवस्थित ढंग से संचालित हो इसके लिए सतत पेट्रोलिंग एलाउंसमेंट एवं कार्यवाही की गई।