February 10, 2020
मस्तूरी पुलिस ने बुजुर्ग के ट्रांसफर हुए रकम को वापस दिलाया
बिलासपुर. 65 वर्षीय श्याम बाई नाम की बुजुर्ग महिला जो कि कई दिनों से परेशान थी, द्वारा थाना मस्तूरी में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि मेरे बैंक अकाउंट में से ₹10000 किसी अन्य अकाउंट में ट्रांसफर हो गए हैं। की सूचना पर थाना प्रभारी के मार्गदर्शन में थाना मस्तूरी स्टाफ द्वारा केनरा बैंक जाकर पूछताछ किया गया, पूछताछ के दौरान पता चला कि वह ₹10000 किसी अन्य व्यक्ति के अकाउंट में ट्रांसफर हो गए थे जिसको मोबाइल के माध्यम से कांटेक्ट कर थाना मस्तूरी बुलाया गया व समझाइश दिया गया कि वह ₹10000 जो आपके अकाउंट में गलती से आ गया है वह श्याम बाई का है जिसे आप लौटा दीजिए।तत्पश्चात उस व्यक्ति द्वारा स्वत: ही श्याम भाई के ₹10000 नगद थाने में वापस कर दिए गए।