डॉ लव श्रीवास्तव ने किया रक्तदान
बिलासपुर. कैपिटल एवम आग़ाज़ इंडिया के सयुक्त तत्वाधान में जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर बिलासा की पावन धरा में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी BLOOD DONATION CAMP का आयोजन किया गया।
सभी आमजनों को सादर आमंत्रित किया गया।
बल्ड डोनेशन कैंप का आयोजन दिनाँक 31/08/25 दिन रविवार सुबह 12 बजे से होटल टोपाज़ इमलीपारा रोड में रखा गया। इच्छुक रक्तदाताओ ने एम जे एफ लायन डॉ लव श्रीवास्तव के कहने पर प्रेरित होकर रक्तदान किया। सभी रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट एवम हेलमेट आगाज इंडिया द्वारा प्रदान किया गया। अध्यक्ष लव श्रीवास्तव द्वारा स्वयम भी रक्तदान किया गया। उन्होंने लोगो को जागरूक करते हुए अपना संदेश दिया। कोषाध्यक्ष लायन संतोष आचारी, श्रीकांत, ने भी उपस्थित होकर लोगो को रक्तदान का महत्व बताया। बड़ी संख्या में मेडिकल स्टाफ, वैलनेस परीक्षण स्टाफ, मीडिया उपस्थित रहे।