राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की बहनों ने मनाया गणेश उत्सव
बिलासपुर. राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ जिला बिलासपुर की अध्यक्ष अर्चना तिवारी ने अपने घर पर विघ्नहर्ता श्री गणेश भगवान की स्थापना कर पूजा अर्चना एवं भजन कीर्तन का प्रोग्राम रखा जिसमें समाज से सभी बहनों को आमंत्रित किया राष्ट्रीय प्रभारी प्रतिभा पांडे संभाग प्रभारी मीनू दुबे ,सचिव शशि प्रभा पांडे, कोषाध्यक्ष संजना मिश्रा,शशि तिवारी, रश्मि शुक्ला, सुमन अवस्थी, रश्मि लता मिश्रा ,सीता तिवारी , जिला प्रभारी नम्रता शर्मा, प्रदेश प्रभारी संगीता शर्मा,शारदा तिवारी ,पूर्णिमा मिश्रा, पुष्पा शुक्ला, आरती द्विवेदी,निधि तिवारी ,नैना पांडे, साधना दुबे ,अर्चना शुक्ला, सुलेखा शर्मा, प्रेमलता तिवारी, कृष्णा दुबे,प्रेमलता दुबे, ज्योति शुक्ला, श्री शर्मा, मंजू मिश्रा, विनीता मिश्रा, अंबुज पांडे सभी बहनों ने उपस्थित होकर बहुत ही भव्य तरीके से भजन कीर्तन एवं गणेश वंदना की पूरा माहौल भक्ति में हो गया ब्राह्मण समाज की बहनों ने गणेश उत्सव के शुभारंभ पर यह निश्चय किया था कि समाज की सभी बहनें मिलकर प्रतिदिन जिसके घर भी गणेश स्थापना होगी वहां पर भजन कीर्तन एवं गणेश वंदना की जाएगी इसी के चलते अध्यक्ष अर्चना तिवारी में अपने घर में यह प्रोग्राम रखा अंत में गणेश आरती के पश्चात राधा अष्टमी के उपलक्ष में कृष्ण राधा गीत पर कई बहनों ने नृत्य की भी प्रस्तुति दी
राधा कृष्ण भजन पर सभी मंत्र मुक्त हुए एवं कार्यक्रम के पश्चात सभी के सल्पाहार एवं प्रसाद वितरण के भी उचित व्यवस्था रखी गई