मुख्यमंत्री के हाथों स्वदेशी मेला ब्रोशर का हुआ विमोचन

बिलासपुर में 14 से 20 नवम्बर तक स्वदेशी मेला का होगा आयोजन

बिलासपुर. देश में स्वदेशी उत्पाद को बढ़ावा देने के लिहाज से स्वदेशी जागरण मंच द्वारा विगत कई वर्षों से प्रदेश के विभिन्न शहरों में स्वदेशी मेला का आयोजन किया जा रहा है इस वर्ष 14 नवंबर से 20 नवंबर के बीच बिलासपुर के साइंस कॉलेज मैदान में स्वदेशी मेला लगाई जाएगी अतः इस संदर्भ में स्वदेशी जागरण मंच के सदस्यों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात कर उन्हें बिलासपुर के स्वदेशी मेला में आने का न्योता दिया मुख्यमंत्री श्री साय द्वारा छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों में होने वाले स्वदेशी मेला के ब्रोशर का विमोचन किया गया उन्होंने मंच द्वारा किए जा रहे स्वदेशी वस्तुओं के प्रचार-प्रसार,गृह उद्योग, लघु उद्योग ,कुटीर उद्योग को बढ़ावा देने के कार्यों की सराहना की स्वदेशी जागरण मंच के संभागीय संयोजक डॉ सुशील श्रीवास्तव ने बताया कि स्वदेशी मेला को लोगो का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है मेला घूमने आने वाले लोगों की संख्या में साल दर साल इज़ाफ़ा देखने को मिल रहा है यहां तक कि मेला की वजह से ही बहुत से लोगों का जुड़ाव स्वदेशी जागरण मंच की तरफ हुआ है जिससे स्वदेशी उत्पादों के प्रति जागरूकता लाने के प्रयासों को गति मिली है इस अवसर पर मंच के प्रदेश संयोजक श्री जगदीश पटेल, प्रदेश संपर्क प्रमुख श्री सुब्रत चाकी, अल्प संख्यक आयोग के अध्यक्ष श्री अमरजीत सिंह छाबड़ा, संभागीय संयोजक बिलासपुर डॉ सुशील श्रीवास्तव एवं बिलासपुर इकाई के संरक्षक श्री सौमित्र गुप्ता,रायपुर के श्री विवेक वर्धन एवं श्री नवीन शर्मा उपस्थित रहे।उक्त जानकारी बिलासपुर जिला संयोजक श्री नारायण गोस्वामी ने दी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!