एक क्लिक में पढ़े ख़ास ख़बरें…
14 एवं 15 मार्च 2020 को आयोजित होगी षार्ट फिल्म फैस्टिवल-2020 : छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के द्वारा विधिक जागरूकता पर आधारित लघु फिल्म समारोह एवं प्रतियोगिता-2020 के आयोजन की तिथि बढ़ाई गई है। जिसके अनुसार अब उक्त षार्ट फिल्म फैस्टिवल-2020 का आयोजन 14 एवं 15 मार्च 2020 को बिलासपुर में होगी तथा फिल्म निर्माण कर जमा करने की अंतिम तिथि 02 मार्च 2020 तक के लिये बढ़ा दी गई है। उक्त फिल्म फैस्टिवल पूर्व में 15-16 फरवरी 2020 को आयोजित होनी थी। जिसकी तिथि परिवर्तित कर उपरोक्तानुसार आगे बढ़ाई गई है। उक्त फिल्म फैस्टिवल का यह तीसरा सीजन बिलासपुर में प्रथम बार आयोजित किया जा रहा है। इस बार फिल्मों के निर्माण के लिये चार विशय निर्धारित किये गये हैं। जिसमें 1-मानव तस्करी, 2-बच्चों के अधिकारी-बालश्रम/बाल षिक्षा इत्यादि, 3-नषा उन्मूलन एवं नषा पीड़ितों के पुर्नवास तथा 4-सायबर क्राईम। फिल्मकारों के बीच इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये काफी उत्साह दिख रहा है। उक्त फिल्म फैस्टिवल के संबंध में अन्य जानकारी हेतु राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की वेबसाईट ूूूण्बहेसेंण्हवअण्पद एवं दूरभाश क्र. 07752-410210 पर संपर्क कर प्राप्त किया जा सकता है।
कृषि मास मीडिया समिति की बैठक 20 फरवरी को : कृषि मास मीडिया समिति की बैठक 20 फरवरी 2020 को संभागीय संयुक्त संचालक कृषि बिलासपुर कार्यालय मंे दोपहर 12 बजे आयोजित होगी। इस बैठक मंे माह मार्च 2020 में आकाशवाणी केन्द्र बिलासपुर के माध्यम से किसानवाणी कार्यक्रम के अंतर्गत प्रसारण होने वाले विषय एवं वार्ताकार तय किये जायेंगे।
संजय अपार्टमेंट आवासीय सहकारी समिति मर्यादित बिलासपुर का निर्वाचन कार्यक्रम : संजय अपार्टमेंट आवासीय सहकारी समिति मर्यादित व्यापार विहार बिलासपुर के रिटर्निंग अधिकारी श्री आर.पी.कोरी को नियुक्त किया गया है। जारी निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार 17 फरवरी को नियोजन पत्र प्राप्ति, 18 फरवरी को नियोजन पत्र की जांच, 19 फरवरी को नियोजन पत्रों की वापसी, 27 फरवरी को आम/मतदान/मतगणना, 28 फरवरी को सहयोजन, 29 फरवरी को अध्यक्ष/उपाध्यक्ष एवं प्रतिनिधियों का बैठक सूचना जारी करना तथा 05 मार्च 2020 को अध्यक्ष/उपाध्यक्ष एवं प्रतिनिधियों का निर्वाचन सम्पन्न कराया जायेगा।
किरण खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति मर्यादित जोंधरा का निर्वाचन कार्यक्रम : राज्य सहकारी निर्वाचन आयोग छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार किरण खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति मर्यादित जोंधरा के सदस्यता सूची का प्रथम प्रकाशन किया गया है। समिति के सदस्यता सूची के संबंध में दावा-आपत्ति समिति प्रबंधक के पास संस्था कार्यालय किरण खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति मर्यादित जोंधरा में प्रस्तुत कर सकते हैं। आपत्तियों का निराकरण कर सदस्यता सूची का अंतिम प्रकाशन 21 फरवरी 2020 को किया जायेगा।
छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की सदस्य खिलेश्वरी किरण का दौरा कार्यक्रम : छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की सदस्य खिलेश्वरी किरण 13 फरवरी को प्रातः 8 बजे रायपुर से प्रस्थान कर प्रातः 10.30 बजे छत्तीसगढ़ भवन बिलासपुर पहुंचेंगी एवं जनप्रतिनिधियों से चर्चा करंेगी। वे प्रातः 11 बजे प्रार्थना भवन जल संसाधन विभाग बिलासपुर पहुंचेंगी एवं बिलासपुर जिले से प्राप्त प्रकरणों की सुनवाई करंेगी। उसके बाद वे दोपहर 2 बजे छत्तीसगढ़ भवन में भोजन पश्चात शाम 5 बजे तक सुनवाई करंेगी। फिर छत्तीसगढ़ भवन आगमन एवं रात्रि विश्राम करंेगी। वे 14 फरवरी को प्रातः 11 बजे प्रार्थना भवन में पुनः जिले से प्राप्त प्रकरणों की सुनवाई करंेगी। दोपहर 2 बजे छत्तीसगढ़ भवन में भोजन पश्चात शाम 5 बजे तक सुनवाई करंेगी। इसके पश्चात वे रायपुर के लिये प्रस्थान करेंगी।
सड़क सुरक्षा के लिये गठित संसदीय क्षेत्र समिति की बैठक 14 फरवरी को : सड़क प्रयोगकर्ता के बीच जागरूकता को बढ़ावा देने के लिये जिले में संसद सदस्य लोकसभा की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा संसदीय क्षेत्र समिति का गठन किया गया है। समिति की बैठक 14 फरवरी का प्रातः 11 बजे से सांसद की अध्यक्षता में मंथन सभाकक्ष में आयोजित की गई है। कलेक्टर एवं समिति के सचिव डाॅ.संजय अलंग ने बताया कि बैठक में जिले में सड़क सुरक्षा क्रिया-कलापों की निगरानी, सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों की निगरानी, सड़क दुर्घटनाओं के कारणों को पहचानना और उसका अध्ययन, राष्ट्रीय, राज्य सड़क सुरक्षा परिषद को सुझाव प्रदान करना, प्रोटोकाॅल के अनुसार ब्लैक स्पाॅटों की पहचान तथा सुधार से संबंधित कार्य की समीक्षा और निगरानी तथा सभी सड़क इंजीनियरिंग उपाय, सड़क सुरक्षा मानकों का कार्यान्वयन सुनिश्चित करना, दुर्घटना, घातकता मंे कमी लाने के लिये विशिष्ट लक्ष्यों के साथ जिले के लिये सड़क सुरक्षा कार्य योजना तैयार करना तथा उसका क्रियान्वयन करना, 4-ई के कार्य अर्थात शिक्षा, प्रवर्तन, आपातकालीन देखभाल और इंजीनियरिंग के क्रियान्वयन पर चर्चा करना और उन्हंे कारगर बनाना, गति सीमा और यातायात को सुचारू बनाने के उपायों की समीक्षा करना, जिले के नेक व्यक्तियों को प्रेरित करने के लिये कार्य-नीतियां बनाना, नगर, शहर तथा जिले में ग्राम पंचायत मंे यातायात पार्क-सह-प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना, जिले में सड़क सुरक्षा अभियान को बढ़ावा देना तथा सड़क सुरक्षा से संबंधित अन्य मुद्दे पर चर्चा होगी।
आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदों हेतु आवेदन 14 से 28 फरवरी तक : एकीकृत बाल विकास परियोजना तखतपुर द्वारा ग्राम पंचायत बांधा, डोमनपुर एवं घोघरा में आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदों के लिये 14 से 28 फरवरी 2020 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना तखतपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार आंगनबाड़ी सहायिका के लिये शैक्षणिक योग्यता 8वीं उत्तीर्ण, उम्र 18 से 44 वर्ष तथा संबंधित ग्राम या वार्ड का निवासी होना अनिवार्य है। गरीबी रेखा, अनुसूचित जाति, जनजाति, विधवा, परित्यक्ता, तलाकशुदा, अनुसूचित जाति जनजाति विभाग द्वारा संचालित विद्यालय से अध्ययनरत, पूर्व कार्यकर्ता या सहायिका होने पर अतिरिक्त अंक प्रदान किया जायेगा। दस्तावेजों के संबंध मंे सक्षम अधिकारी के प्रमाण पत्र ही मान्य किये जायेंगे। आवेदन करने के समय सीमा पश्चात बने दस्तावेज मान्य नहीं किये जायेंगे। इच्छुक अभ्यर्थी कार्यालय द्वारा जारी निर्धारित प्रपत्र में 14 से 28 फरवरी तक कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर या पंजीकृत डाक द्वारा आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
आश्रय गृह में रखे गये बालकों एवं बालिका के संबंध में जानकारी दे सकते हैं : समर्पित खुला आश्रय गृह बिलासपुर में बाल कल्याण समिति के आदेश पर एक मानसिक रूप से कमजोर बालिका को शासकीय बाल गृह में रखा गया है। वह अपने परिवार के बारे में कोई जानकारी नहीं दे पा रही है। इसी तरह 12 एवं 16 वर्ष के अज्ञात बालक, 13 वर्ष का बालक चेतन जो पनवेल महाराष्ट्र का रहने वाला है, 7 वर्ष का बालक बादल जो अकलतरा जांजगीर का रहने वाला है, 8 वर्ष का बालक मोनू जिसके निवास स्थान का पता नहीं है, 7 वर्ष का बालक देवराज जो गोंदिया महाराष्ट्र का रहने वाला है और 13 वर्ष का बालक पवन कानपुर उत्तरप्रदेश का रहने वाला है। इन बच्चों के संबंध मंे किसी प्रकार की जानकारी मिलती है तो जिला बाल संरक्षण अधिकारी बिलासपुर से मोबाईल नंबर 9893394542 तथा 8103581097 पर संपर्क किया जा सकता है।
प्लेसमेंट कैम्प मंे 47 आवेदक चयनित : माॅडल कैरियर सेंटर, जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, कोनी बिलासपुर द्वारा 11 फरवरी 2020 को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें यशस्वी ग्रुप पुणे द्वारा ट्रेनी के कुल 370 पदों के लिये साक्षात्कार का आयोजन किया गया। जिसमें 52 आवेदक साक्षात्कार हेतु उपस्थित हुए। जिनमें से 47 आवेदक अंतिम रूप से चयनित हुए।
बिलासपुर जिले में अब तक 1218.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज : बिलासपुर जिले में 1 जून से आज तक 1218.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई। अधीक्षक भू-अभिलेख बिलासपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार बिलासपुर तहसील में 1108.2 मि.मी., बिल्हा में 1008.6 मि.मी. मस्तूरी में 1142.4 मि.मी. तखतपुर में 1156.9 मि.मी., कोटा तहसील में 1200.0 मि.मी., पेण्ड्रारोड में 1479.4 मि.मी., पेण्ड्रा में 1474.9 मि.मी., मरवाही में 1180.5 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।
सड़क दुर्घटना में मृत्यु पर सहायता राशि स्वीकृत : सड़क दुर्घटना में आर्थिक सहायता योजनांतर्गत कोटा विकासखंड में दो व्यक्तियांे की सड़क दुर्घटना में मृत्यु पर उनके परिजनों को 25-25 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। सड़क दुर्घटना में मृत स्व.गंगाराम मरावी जाति गोंड़ निवासी ग्राम बोड़सरा तहसील तखतपुर के वैध वारिस उसकी पत्नी श्रीमती लक्ष्मीन मरावी को 25 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसी तरह ऋषभ त्रिवेदी की मृत्यु पर उसके वैध वारिस पिता मनोज त्रिवेदी निवासी ग्राम विजयपुर तहसील तखतपुर को 25 हजार रूपये की राशि सड़क दुर्घटना में आर्थिक सहायता योजनांतर्गत स्वीकृत किया गया है।
संगम महिला बहुउद्देशीय सहकारी समिति मर्यादित करहीकछार के संबंध में दावा-आपत्ति 18 फरवरी तक : संगम महिला बहुउद्देशीय सहकारी समिति मर्यादित करहीकछार के रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा समिति की सदस्यता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। इस सूची के संबंध में यदि किसी सदस्य को कोई आपत्ति हो तो वह मय प्रमाण के 18 फरवरी 2020 के भीतर लिखित मंे आपत्ति कार्यालयीन समय में समिति कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। प्रस्तुत दावो एवं आपत्तियों का निराकरण समिति कार्यालय मंे 19 फरवरी 2020 को दोपहर 1 बजे किया जायेगा तथा उपांतरित सूची को अंतिम सदस्यता सूची एवं मतदाता सूची के रूप में प्रकाशित किया जायेगा।
प्लेसमेंट कैम्प मंे 80 आवेदक चयनित : माॅडल कैरियर सेंटर, जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, कोनी बिलासपुर द्वारा 12 फरवरी 2020 को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें यशस्वी ग्रुप पुणे द्वारा आपरेटर के कुल 200 पदों के लिये साक्षात्कार का आयोजन किया गया। जिसमें 84 आवेदक साक्षात्कार हेतु उपस्थित हुए। जिनमें से 80 आवेदक अंतिम रूप से चयनित हुए।