व्यक्ति जन्म से नहीं कर्म से महान होता है – त्रिलोक
सहीस सारथी समाज का सामाजिक सम्मेलन संपन्न
बिलासपुर. कोई व्यक्ति जन्म से छोटा नहीं होता जन्म से सभी व्यक्ति एक समान होते हैं, कर्म और आचरण से व्यक्ति बड़ा होता है, मनुष्यों के सिर्फ एक जाती है वह मानव जाति है, भगवान ने एक ही जाती बनाया है मानव जाति एक समाज बनाया है मानव समाज बनाया है, सनातन संस्कृति में कोई भी जाती छोटी नहीं है, ना कोई व्यक्ति छोटा है, जो हीन भावना से ग्रसित होता है वह दूसरे व्यक्ति या जाति को छोटे रूप से देखता है, या उनके छोटे रूप में आकलन करता है, सारथी समाज भगवान श्री कृष्ण महाभारत में अर्जुन के सारथी बन गए थे, तो कर्म से कुछ समय के लिए भगवान भी योगेश्वर कृष्ण भी सारथी हुए,, हर समाज का वैभवशाली इतिहास रहा है समाज के लोगों को बच्चों को युवाओं शिक्षित बनाकर शासकीय योजनाओं को अपनाकर समाज को उत्तरोत्तर प्रगति करना है, यह बातें बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने सहीस सारथी समाज के सामाजिक सम्मेलन में मुख्य अतिथि के हैसियत के व्यक्त किया, सहिस सारथी समाज का सामाजिक सम्मेलन साई मंगलम रमतला मैं संपन्न हुआ, जिसमें बेल्थरा बिलासपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ प्रांत के हजारों लोग सम्मिलित हुए, इस अवसर पर त्रिलोक श्रीवास् ने कहा कि वह सारथी समाज के हर सुख- दुख में भागीदार बनते आ रहे हैं, भविष्य में भी उनको समाज के लिए कुछ योगदान करने पर गौरवांवित महसूस होगा, इस अवसर पर सारथी समाज के बिलासपुर जिले से पूरे प्रदेश से आए प सामाजिक बंधु, बहने हजारों की संख्या में उपस्थित थे, जिसमें प्रमुख रूप से डॉक्टर प्रेमलाल सारथी, रोशन सागर, गुलाब नागेन्द्र, गुलाब डोंगरे, छोटेलाल सागर कीर्ति सागर तुलाराम कुलदीप लखन लाल सहिस कृष्ण सागर रोहन सागर जय सारथी रामनारायण साहनी शिव कुमार सागर किशोर सागर विनोद सागर संतोष सागर श्रीमती सीमा सागर रामवती बाई लता सारथी, राहुल श्रीवास दुर्गेश पटेल, पार्थ किशन सहित सारथी समाज के हजारों लोग उपस्थित थेl