शहर में गुंडागर्दी का आलम, पेट्रोल छींड़कर युवक को जिंदा लगाने का प्रयास

बिलासपुर। शहर में गुंडागर्दी का ऐसा आलम है कि एक युवती को पेट्रोल छींडकर जिंदा जलाने का प्रयास किया गया। आए दिन चाकूबाजी और मारपीट की घटना से लोग सहमे हुए हैं। तेजी से विकास की ओर बढ़ रहे शहर में अवैध कारोबार, जुआ सट्टा, नशाखोरी चरम पर है। अपराधियों में कानून व्यवस्था का खौफ नहीं रह गया है।

थाना सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत आईसीआईसीआई बैंक के नीचे स्थित पान ठेले के अंदर एक युवती अपने छोटे भाई के साथ बैठी थी। उसी दौरान दो युवकों ने वहाँ आकर उसके साथ अभद्र व्यवहार किया,जिस पर पास खड़े युवक ने विरोध करते हुए आरोपियों को वहाँ से भगाया , जिस पर आरोपी तत्काल वहाँ से भाग गए। किंतु कुछ समय पश्चात पुनः लौटकर युवती से विवाद करते हुए हाथ में रखे पेट्रोल को उस पर फेंककर आग लगाने का प्रयास किया, जिससे युवती की हथेली में हल्की चोट आई।

युवती को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया जहाँ उसकी स्थिति सामान्य है। घटना के संबंध में थाना सिविल लाइन में अपराध पंजीबद्ध कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!