पैन-इंडियन स्टारडम की मिसाल बनीं उर्वशी रौतेला
मुंबई /अनिल बेदाग: ग्लोबल सेंसेशन उर्वशी रौतेला ने दुबई में हुए एसआईआईएमए अवॉर्ड्स 2025 में एक बार फिर साबित कर दिया कि वह सिर्फ स्टाइल आइकन ही नहीं बल्कि वायरल मोमेंट्स की असली क्वीन हैं। रेड कार्पेट पर उनका ग्रैंड एंट्री से लेकर उनका अंदाज़, हर चीज़ ने फैन्स को दीवाना बना दिया।
जैसे ही वह अपनी कार से उतरीं, उनके चाहने वालों का हुजूम उमड़ पड़ा। इसी बीच एक एक्साइटेड फैन ने सेल्फी लेने की जल्दबाज़ी में गलती से उनका फोन ही पकड़ लिया। किसी और के लिए यह अजीब या परेशान करने वाला पल हो सकता था, लेकिन उर्वशी हंसी रोक नहीं पाईं और पूरे दिल से उस मोमेंट का हिस्सा बन गईं। यही मासूम-सा हादसा रात का सबसे बड़ा हाईलाइट बन गया।
इस मज़ेदार घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है। फैंस इसे “दुबई का सबसे आइकॉनिक मोमेंट” कह रहे हैं। कोई मज़ाकिया अंदाज़ में लिख रहा है, “सिर्फ उर्वशी ही फोन-स्नैचिंग को भी स्टाइलिश बना सकती हैं,” तो कोई उनकी बिंदास पर्सनैलिटी की तारीफ़ कर रहा है। कुछ ही घंटों में यह वीडियो वर्ल्डवाइड ट्रेंड करने लगा।
शानदार कूचर गाउन में सजी उर्वशी ने रेड कार्पेट पर तो जलवा बिखेरा ही, बल्कि अपनी स्माइल और स्वैग से पूरी शाम को यादगार बना दिया। एक फैन ने कमेंट किया, “वह सिर्फ एक दिवा नहीं, बल्कि एक पूरी वाइब हैं।”
उनकी जर्नी को और खास बनाता है यह तथ्य कि वह एकमात्र एक्ट्रेस हैं जिन्होंने टॉलीवुड के तीन सुपरस्टार्स-पवन कल्याण, चिरंजीवी और बालकृष्ण के साथ स्क्रीन शेयर की है। यह उपलब्धि उनके पैन-इंडियन स्टारडम की सबसे बड़ी पहचान है।
दुबई ने सचमुच उस रात उर्वशी का जादू महसूस किया। बिना किसी तैयारी के बने उस छोटे-से सच्चे पल ने न सिर्फ फैंस को हंसाया बल्कि उन्हें और करीब ला दिया।