पत्रकारों को परिवहन विभाग की गाड़ी से कुचलकर हत्या की कोशिश

रायपुर। परिवहन विभाग के भ्रष्टाचार उजागर करने वाले पत्रकारों पर हो रहे हमले की कड़ी निंदा करते हुए प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने जगदलपुर में परिवहन विभाग की अवैध वसूली का पोल खोलने वाले पत्रकार को आरटीओ विभाग की गाड़ी से कुचलकर कर हत्या करने कोशिश की घटना की कड़ी निंदा करते हुए जिम्मेदार विभागीय अधिकारी पर कड़ी कार्यवाही एवं वाहन चालक एवं सहयोगी पर एफआईआर करने की मांग की। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बनने के बाद परिवहन विभाग का मुख्य काम जिला के सीमा पर खड़े होकर वाहन चालकों से अवैध वसूली करना है। रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, जगदलपुर सहित सभी जिलों में परिवहन विभाग के अधिकारी और उनके निजी गुर्गे वाहन चालकों से रोज मोटी रकम वसूली करते हैं महीना वसूली करते हैं। पैसा नहीं देने वालो चालकों के साथ मारपीट की जाती है। पत्रकारों ने दुर्ग ढाबा में हो रही आरटीओ की अवैध वसूली और भ्रष्टाचार को उजागर किया, तब परिवहन विभाग के उच्च अधिकारी अवैध वसूली रोकने के बजाय अवैध वसूली के खिलाफ आवाज उठा रहे पत्रकारों के ऊपर फर्जी एफआईआर दर्ज करवाये, थाना में बुलाकर पत्रकारों को ऐसी खबर नहीं दिखाने धमकाया गया अंजाम भुगतने तैयार रहने कहा गया।


प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि परिवहन विभाग दफ्तर हो या दफ्तर के बाहर उनका मूल काम सिर्फ अवैध वसूली करना है दफ्तर में विभाग के वसूली के खिलाफ आवाज उठाने वाले आम जनता को विभागीय परेशानी का सामना करना पड़ता है। सड़क में विभाग के लोग गुर्गे रखकर सड़कों पर अवैध वसूली की काली कमाई का धंधा कर रहे हैं, पूरा प्रदेश में परिवहन विभाग का आतंक है। पूर्व भाजपा सरकार के दौरान 15 साल तक जनता से लूटपाट हुई थी। नाना प्रकार के टोकन बनाकर अवैध वसूली किया जाता रहा है, अरबो रुपए अवैध वसूली की कमाई की गई थी, अब वही दौर फिर लौट आया है। परिवहन विभाग वसूली का मुख्य अड्डा बन गया है। परिवहन चेक पोस्ट नाका वसूली पोस्ट नाका की तरह काम कर रहा है। वहां चढ़ावा चढ़ावे बिना कोई भी गाड़ी ना तो अंदर जा सकती है ना बाहर जा सकती है। करोड़ों रुपए की अवैध उगाही चेक पोस्टों के माध्यम से हो रही है। जिला परिवहन कार्यालय के अधिकारी भी जिला सीमा में खड़ा होकर अवैध वसूली करते हैं और जिनके ऊपर अवैध वसूली रोकने की जिम्मेदारी है। वह इसे संरक्षण देते हैं, अवैध वसूली खिलाफ आवाज उठाने वालो लोगों को डराते धमकाते हैं, लगातार प्रदेश में इस प्रकार की घटनाएं सामने आ रही है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!