आज से महाराणा चौक से शहर की ओर पूर्ण रूप से रास्ता बंद रहेगा
बिलासपुर. 13 फरवरी की रात्रि में 11:00 से 14 फरवरी के प्रातः 6:00 बजे तक महाराणा प्रताप चौक तिफरा फ्लाई ओवर के ऊपर “मेंटेनेंस कार्य” होने से क्रमशः दोनों दिशाओं तिफरा ओवरब्रिज से बिलासपुर की ओर एवं बिलासपुर से राजीव गांधी चौक महाराणा प्रताप चौक, तिफरा ओवरब्रिज की ओर सभी प्रकार के वाहनों ( दुपहिया,ऑटो,कार सहित सभी वाहन) का परिवहन कार्य पूर्णता बंद होगा।
इस दौरान दोनों दिशाओं के सभी प्रकार के वाहन जिन्हें बिलासपुर से रायपुर की ओर एवं रायपुर दिशा से बिलासपुर की ओर परिवहन कार्य किया जाना है, ऐसे वाहन जनहित को ध्यान में रखते हुए वे *निम्नानुसार मार्ग से परिवहन कार्य कर सकेंगे.
बिलासपुर से रायपुर दिशा की ओर परिवहन हेतु मार्ग
बिलासपुर दिशा की ओर से रायपुर रोड़ की ओर जाने हेतु दुपहिया एवं चार पहिया वाहन गौरव पथ से सेंट फ्रांसिस स्कूल गुरु अमीरी फाटक से यदुनंदन नगर से तिफरा रायपुर रोड की ओर परिवहन कर सकेंगे । इसी प्रकार बिलासपुर से रायपुर दिशा की ओर जाने वाले भारी वाहन एवं बस उसलापुर से सकरी बाईपास होते हुए पेंड्रीडीह से रायपुर रोड की और परिवहन करेंगे।
रायपुर से बिलासपुर दिशा की ओर परिवहन हेतु मार्ग
इसी प्रकार रायपुर की ओर से बिलासपुर दिशा की ओर आने वाले दुपहिया एवं कार आदि तिफरा बस्ती बजरंग स्वीट के सामने से यदुनंदन नगर की ओर एवं घुरू अमेरी फाटक से गौरव पथ की और परिवहन कर सकेंगे।इसी प्रकार ऐसे भारी वाहन एवं बस जीने बिलासपुर की ओर आना है वे रायपुर रोड से पेन्द्रिडीह बाईपास, सकरी होते हुए उसलापुर से बिलासपुर की ओर आ सकेंगे।