बाम्हु में सामुदायिक रिचार्ज पिट से बढ़ा भू-जल स्तर
मनरेगा योजना से गाँव में पानी का संरक्षण और जमीन की उत्पादकता भी बढ़ी
बिलासपुर. जिले के बिल्हा विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत बाम्हु में मनरेगा योजना के तहत अनावश्यक बहने वाले जल को संचय करने के लिए सोक पीट या सोखता गड्ढा (सामुदायिक रिचार्ज पिट) का निर्माण किया गया है। इस कार्य की स्वीकृत राशि 0.34 लाख एवं व्यय राशि 0.32 लाख रही। ग्राम पंचायत द्वारा ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित कर तकनीकी सहायकों के निरीक्षण और जिला कार्यालय से स्वीकृति मिलने के बाद कार्य प्रारंभ हुआ और इसे निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण कर लिया गया।
गांव में हैंडपंप, कुआं और बोरवेल जैसे जलस्रोतों का जल स्तर लगातार घट रहा था तथा बरसात के दिनों में बहने वाला पानी व्यर्थ चला जाता था। इस समस्या के समाधान के लिए सामुदायिक रिचार्ज पिट का निर्माण किया गया। इससे न केवल पानी का बहाव नियंत्रित हुआ बल्कि गंदे पानी को सोखकर भू-गर्भ में भेजने से जल स्तर में वृद्धि हुई और जमीन की उत्पादकता भी सुधरी। निर्माण कार्य के दौरान ग्राम पंचायत के सरपंच, रोजगार सहायक, तकनीकी सहायकों तथा ग्रामीणों का विशेष योगदान रहा। इस कार्य से मनरेगा जॉबकार्ड धारक मजदूरों को स्थानीय स्तर पर ही रोजगार मिला, जिससे उनकी आजीविका में स्थिरता आई।
गांव में कार्य के पहले भू-जल स्तर कम था, पानी अनावश्यक रूप से बह जाता था और गंदगी फैलती थी। कार्य पूर्ण होने के बाद अब भू-जल स्तर बढ़ा है, पानी का उचित प्रबंधन हो रहा है और गंदगी से मुक्ति मिली है। ग्रामीणों ने इसे अत्यंत लाभकारी बताते हुए कहा कि इस प्रयास से जल संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ी है। इस सफलता से प्रेरित होकर अन्य पंचायतों में भी रिचार्ज पिट का निर्माण कराया जा रहा है, जिससे जल स्तर सुधार और जल संचय की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।