तखतपुर में भारी अव्यवस्था के बीच शुरू हुआ, निर्वाचक नामावलियों का विशेष गहन पुनरीक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम
बिलासपुर। सरकारी काम में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों की मनमानी चल रही है। निर्वाचन से संबंधित समस्त कार्यो को पूरी पारदर्शिता के साथ करने में भी घोर लापरवाही बरती जा रही है। अपने काम को मजबूती से नहीं करने वाले अधिकारी किसी की एक नहीं सुन रहे हैं। आलम यह है कि भारत निर्वाचन आयोग से संबंधित तखतपुर में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में घोर लापरवाही बरती गई। भारी अव्यवस्था के बीच प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया है यहां दस्तावेज सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं को दर किनार कर दिया गया हालात यह है कि प्रशिक्षण में आये अधिकारियों के लिए बैठने तक के लिए सुगम व्यवस्था नहीं की गई। यहां गहमा-गहमी का माहौल रहा।
भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली से प्राप्त निर्देशों के परिपालन में निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य कर इसे समयावधि में पूरा किया जाना है, इसी तारतम्य में तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के समस्त बीएलओ/अभिहित अधिकारियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन तखतपुर के सांस्कृतिक भवन में किया गया, किन्तु प्रशिक्षण स्थल पर ना ही बैठने की उचित व्यवस्था थी ना ही लाईट एवं आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध थे,जिससे प्रशिक्षार्थियों में भारी असंतोष के साथ गहमागहमी का माहौल निर्मित हो गया था.