अभिनेता शहबाज खान पर लगा यौन शोषण का आरोप, दर्ज हुई FIR
मुंबई. अभिनेता शहबाज खान के खिलाफ एक महिला ने यौन शोषण का मामला दर्ज कराया है. शहबाज खान ‘बेताल पचीसी’, ‘चंद्रकांता’, ‘युग’, ‘द सोर्ड ऑफ टीपू सुल्तान’ और ‘सलीम अनारकली’ जैसे टीवी शो के लिए जाने जाते हैं.
मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में शहबाज खान के खिलाफ ये एफआईआर दर्ज कराई गई है. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, ये मामला आईपीसी की धाराओं 354 और 509 के तहत ‘अपमान करने के इरादे से महिला पर हमला या आपराधिक बल प्रयोग करनेे’ और ‘महिला के शील भंग के लिए अपमान सूचक शब्द या इशारा करनेे ‘ को लेकर दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
बता दें, शहबाज खान भारतीय टेलीविजन का जाना-माना चेहरा रहे हैं. 90 के दशक में उन्होंने कई हिंदी फिल्मों में विलेन की भूमिका भी निभाई. वो सलमान खान की फिल्म ‘वीर’ में भी नजर आए थे. वहीं ‘एजेंट विनोद’ और ‘द हीराेे’ जैसी फिल्मों में भी उन्होंने काम किया है.
मध्य प्रदेश के रहने वाले शहबाज खान पद्म भूषण उस्ताद अमीर खान के बेटे हैं. अमीर खान का नाम भारतीय शास्त्रीय गायकों के सबसे विख्यात गायकों में शुमार होता है. उन्होंने ही इंदौर घराने की स्थापना की थी. वहीं इस मामले में शहबाज खान ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.