शिव सेना के राष्ट्रीय संयोजक डॉ अभिषेक वर्मा का बिलासपुर आगमन
बिलासपुर. निषाद पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश प्रभारी संजय सिंह राजपूत के अध्यक्षता में निषाद पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रदेश पदाधिकारियों ने शिव सेना के राष्ट्रीय संयोजक डॉ अभिषेक वर्मा का पुष्प गुच्छ, माता बिलासा का स्मृति चिह्न, माता बिलासा के जीवन पर आधारित पुस्तक छतीसगढ़ की वीरांगना “बिलासा “ स्प्रेम भेंट कर स्वागत किया। छत्तीसगढ़ के आगामी विधान सभा चुनाव हेतु, विधानसभा सीट पर चर्चा हुआ, जिसमें मुख्यतः मछुवारा समाज बाहुल्य 56 विधान सभा पर विशेष चर्चा किया गया। डॉ अभिषेक वर्मा ने कहा की आने वाले समय में छतीसगढ़ में शिव सेना और निषाद पार्टी संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन करेगी, डॉ अभिषेक वर्मा ने निषाद पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ई. प्रवीण निषाद जी(पूर्व सांसद) से फोन पर छतीसगढ़ पर चर्चा की । इस मुलाकात में निषाद पार्टी कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सूरज निषाद ने भी पुष्प गुच्छ देकर डॉ अभिषेक वर्मा का स्वागत किया और संगठन पर चर्चा किए , साथ ही प्रदेश सचिव कमल शर्मा , संगठन अध्यक्ष राजकुमार निषाद , आईटी सेल अध्यक्ष कुंज राम निषाद उपस्थिति रहे और स्वागत किये ।