युवा विमर्श की पीठिका प्रमाणित होगी कृति:डॉ.पाठक

 

 

बिलासपुर. विधान सभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने युवा विमर्श “युव राष्ट्र चिंतन में विकसित भारत की अवधारणा डॉ.संगीता परमानन्द की कृति का विमोचन आज किया।

उन्होंने इस कृति को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की विकसित भारत में युवाओं की भूमिका के संदर्भ में उल्लेखनीय निर्दिष्ट करते हुए इस महत्वपूर्ण कृति की एक प्रति प्रधानमंत्री जी को भिजवाने का आश्वासन दिया। इस कृति के लिए विदुषी लेखिका डॉ. संगीता परमानंद को बधाई दी।

छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के पूर्व अध्यक्ष एवं थावे विद्यापीठ गोपालगंज बिहार के कुलपति डॉ. विनय कुमार पाठक जी ने बताया कि प्रधानमंत्री के राष्ट्रचिंतन में युवाओं की संकल्पना को मूर्त रूप प्रदान करने के लिए प्रस्तुत कृति युवा विमर्श पीठिका प्रमाणित होगी।उल्लेखनीय हैं कि आदिवासी तथा अन्य विमर्श हेतु डॉ.संगीता परमानंद ने राष्ट्रपति माननीय द्रौपदी मुर्मू जी से राष्ट्रपति भवन में मिलकर विमर्श के साथ नितिन गडकरी केंद्रीय मंत्री भारत सरकार एवं विष्णुदेव साय मुख्यमंत्री से साक्षात्कार करने का सुयोग प्राप्त हुआ था।

इस अवसर पर किशोर परमानंद और रोशन गुप्ता राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अग्रहरि समाज भी उपस्थित थे।

Tags:,

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!