September 25, 2025
लद्दाख में हिंसा, भारी सुरक्षा बल तैनात, 50 लोग हिरासत
लेह . बुधवार को हुई हिंसा और झड़पों के बाद हालात बिगड़ने पर गुरुवार को पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने कर्फ्यू सख्ती से लागू किया। इस हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 80 से अधिक लोग घायल हुए। रातभर चली कार्रवाई में पुलिस ने कम से कम 50 लोगों को हिरासत में लिया।
लेह एपेक्स बॉडी (LAB) द्वारा राज्य का दर्जा और छठी अनुसूची की मांग को लेकर बुलाए गए बंद के दौरान हालात बेकाबू हो गए थे। देखते ही देखते हिंसा, आगजनी और तोड़फोड़ शुरू हो गई। प्रदर्शनकारियों ने बीजेपी कार्यालय और कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया तथा हिल काउंसिल मुख्यालय में तोड़फोड़ की। हालात काबू से बाहर होते देख लेह में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लागू कर दिया गया।