September 28, 2025
अभिनेता विजय की जनसभा में भगदड़…38 हुई मृतकों की संख्या
चेन्नई. तमिलनाडु के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) जी. वेंकटरमन ने रविवार को कहा कि करूर में अभिनेता विजय की जनसभा में हुई भगदड़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 38 हो गई है। वेंकटरमन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि विजय के कार्यक्रम स्थल पर देर से पहुंचने के कारण भीड़ बढ़ गई थी और तपती धूप में इंतजार कर रहे लोगों के पास न तो ठीक से कुछ खाने के लिए था और न ही पीने के लिए पानी।
डीजीपी ने सुबह संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, यह बेहद दुखद है। ताजा जानकारी के अनुसार अब तक 38 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें 12 पुरुष, 16 महिलाएं और 10 बच्चे शामिल हैं।” उन्होंने बताया कि विजय की पार्टी तमिलगा वेत्री कषगम (टीवीके) के आधिकारिक ‘एक्स’ खाते से यह जानकारी दी गई थी कि वह दोपहर 12 बजे सभा स्थल पर पहुंचेंगे, जिसके बाद वहां भारी भीड़ उमड़ पड़ी।