गर्भवती महिला को परिजन खाट पर अस्पताल पहुंचा रहे हैं और महतारी एक्सप्रेस अवैध शराब की डिलीवरी कर रही

 
भाजपा सरकार में फिर कोचिया राज, अवैध शराब गांव गांव गली गली बिक रहे


रायपुर।
महतारी एक्सप्रेस में अवैध शराब पकड़े जाना भाजपा सरकार में अवैध शराब तस्करों के संरक्षण का जीता जागता प्रमाण है। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि राजनांदगांव जिला सहित पूरे प्रदेश में अवैध शराब की बिक्री जोरों पर है। महतारी एक्सप्रेस से शराब की अवैध डिलीवरी की जा रही है। राजनांदगांव से पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह विधायक हैं। संतोष पांडेय राजनांदगांव से सांसद हैं, इसके बाद लगातार यहां अवैध शराब पहुंच रहा है, आखिर इसको किसका संरक्षण है? राजनांदगांव में लगातार महाराष्ट्र मध्य प्रदेश एवं अन्य राज्यों के शराब पकड़े जाते हैं, नकली होलोग्राम पकड़े जाते हैं। राजनांदगांव जिला के सरकारी शराब दुकानों से प्रति पेटी 200 रु. कमीशन लेकर शराब कोचियों को पेटी पेटी शराब अवैध तरीके से बेचा जाता है। पूरे जिले में शराब कोचियों का आतंक है। आखिर भाजपा सांसद और विधायक को अवैध शराब को रोकने में रुचि क्यों नहीं है?

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल शराब दुकानो का निरीक्षण करते है उसका असर दिख रहा है। मरीज को एंबुलेंस नहीं मिल रहा है, परिजन उन्हें खाट पर लादकर कंधों में अस्पताल पहुंचा रहे हैं और महतारी एक्सप्रेस अवैध शराब की डिलीवरी करने में लगी हुई है। ये सब भाजपा सरकार की शराब प्रेम के कारण है। अवैध शराब की काली कमाई के लिए भाजपा सरकार के नुमाइंदे किस हद तक जा सकते है। प्रदेश में अवैध शराब के विक्रय को लेकर महिलाएं सड़कों पर आंदोलन कर रही है। शराब कोचिया और आम लोगों के बीच मारपीट हिंसक वारदात की घटनाएं हो रही है और आबकारी मंत्री अवैध शराब को रोकने में असफल हो गए हैं ।

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा की सरकार बनने के बाद प्रदेश शराब तस्करों का सुरक्षित अड्डा बन गया है। मध्य प्रदेश, उड़ीसा, गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र और सीमावर्ती राज्यों से अवैध शराब बेरोकटोक प्रदेश में पहुंच रहा है। अभी हाल ही में जहरीली अवैध शराब के कारण कई लोगों की मौत हो गई। कोंडागांव में 497 लीटर उड़ीसा का शराब पकड़ा गया था मध्य प्रदेश से ट्रक में भरकर आई अंग्रेजी की शराब जप्त हुई थी क्या भाजपा शासित राज्यों से छत्तीसगढ़ में अवैध शराब लाने के छूट डबल इंजन की सरकार ने दी है। राजधानी रायपुर में भी अवैध शराब पकड़े गए थे, आखिर यह सरकार अवैध शराब को रोकना क्यों नहीं चाहती है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!