September 30, 2025
टाटा कैपिटल लिमिटेड का आईपीओ 6 अक्टूबर से खुलेगा

मुंबई/अनिल बेदाग: टाटा कैपिटल लिमिटेड (“टीसीएल” या “कंपनी”) अपना बहुप्रतीक्षित आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) सोमवार, 6 अक्टूबर 2025 से निवेशकों के लिए खोल रही है। कंपनी ने प्रति इक्विटी शेयर ₹310 से ₹326 का मूल्य दायरा तय किया है। इस इश्यू में निवेशक न्यूनतम 46 शेयरों और उसके बाद 46 के गुणकों में बोली लगा सकेंगे।
यह आईपीओ कुल 475,824,280 इक्विटी शेयरों का होगा। इसमें 210,000,000 शेयरों का नया निर्गम और 265,824,280 शेयरों का ऑफर फॉर सेल शामिल है। ऑफर में टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड 230,000,000 शेयर बेच रही है जबकि इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन 35,824,280 शेयरों की पेशकश करेगी।
एंकर निवेशकों के लिए बुक 3 अक्टूबर 2025 को खुलेगी, जबकि खुदरा और अन्य निवेशकों के लिए बोली प्रक्रिया 8 अक्टूबर 2025 को समाप्त होगी।
कंपनी का उद्देश्य इस निर्गम से प्राप्त पूंजी का उपयोग अपने टियर-I कैपिटल बेस को मजबूत करने और भविष्य की वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए करना है, जिसमें ऋण वितरण बढ़ाना भी शामिल है।
कंपनी ने 26 सितंबर 2025 को जारी रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के तहत इस इश्यू को बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव रखा है। इस निर्गम के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल, एक्सिस कैपिटल, बीएनपी पारिबा, सिटीग्रुप, एचडीएफसी बैंक, एचएसबीसी, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, आईआईएफएल कैपिटल, जे.पी. मॉर्गन और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स बुक रनिंग लीड मैनेजर्स के रूप में कार्य कर रहे हैं।