नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को खुलेआम हत्या की धमकी लोकतंत्र पर प्रहार

राहुल गांधी को गोली मारने की धमकी संघ की पाठशाला का प्रशिक्षण


रायपुर.
 प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस के वरिष्ठ नेता को केरल भाजपा के एक प्रवक्ता ने सीने में गोली मारने की धमकी दी हैं। यह बेहद ही गंभीर है, यही भाजपा का फासीवादी चरित्र है जो आपका मुखर विरोध करे उसे मिटा दो जान से मार दो।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि आज के 77 साल पहले भी आरएसएस के एक गुर्गे नाथूराम ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सीने में गोली मारा था, आज फिर से वैसे ही नाथूराम महादेवा के रूप में एक और गांधी के सीने में गोली मारना चाह रहा है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि राहुल गांधी को दी गयी धमकी के बाद अभी तक भाजपा नेतृत्व ने न इसकी आलोचना की, न ही धमकी देने वाले के खिलाफ कोई कार्यवाही किया है। यह बताता है कि समूची भाजपा अपने इस आतंकी प्रवक्ता के साथ खड़ी है, उसके इस वक्तव्य से सहमत है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि भाजपा के नेता, प्रवक्ता लगातार जहर उगल रहे हैं और तथा कथित संस्कारी पार्टी उस पर मौन हैं। भाजपा संगठन का असल चरित्र ही नफरत, उन्माद और हिंसा है। राहुल गांधी ने केवल कांग्रेस के नेता हैं बल्कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं, संवैधानिक दायित्व निभा रहे हैं, यह धमकी केवल राहुल गांधी को ही नहीं बल्कि लोकतंत्र की हत्या का कुत्सित प्रयास है। सार्वजनिक जीवन में ऐसी भाषा का प्रयोग गोडसेवादी ही कर सकते हैं, इनका इतिहास ही षड्यंत्रों से भरा है। भाजपा की तानाशाही सरकार विपक्ष की आवाज को अब गोलियों से दबाना चाहती है? देश के गृहमंत्री और प्रधानमंत्री मोदी नेता प्रतिपक्ष को खुलेआम हत्या की धमकी पर अब तक खामोश क्यों हैं?

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने बताया कि कांग्रेस पार्टी ने धमकी देने वाले इस भाजपाई के खिलाफ आज प्रदेश के सभी जिलों में एफआईआर दर्ज कराने आवेदन दिया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!