लंबित प्रकरणों मंे पैरवी के लिये जिला न्यायालय में लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम स्थापित
बिलासपुर. जिला न्यायालय बिलासपुर के एडीआर सेंटर में लीगल एड डिफेंस कांउसिल सिस्टम स्थापित किया गया है। जिसका उद्घाटन हाईकोर्ट के जज एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष जस्टिस श्री प्रशांत मिश्रा द्वारा किया गया। सत्र न्यायालयोें में लंबित विधिक सहायता के प्रकरणों में पैरवी करने के लिए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा एक नई स्कीम लीगल एड डिफेंस कांउसिल सिस्टम लांच किया गया है। जस्टिस मिश्रा ने बताया कि अब तक देश भर में कुल 04 राज्यों में एक-एक लीगल एड डिफेंस कांउसिल सिस्टम स्थापित किये गये हैं बिलासपुर में चैथा है। इसके लिये राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चयनित राज्यों में छत्तीसगढ़ को शामिल करते हुए प्रदेश के प्रथम सिस्टम को लांच करने के लिये बिलासपुर जिला न्यायालय को चयन किया गया है। इस सिस्टम के अंतर्गत सत्र न्यायालयों में लंबित अपराधिक प्रकरणों में समाज के कमजोर वर्गो अर्थात विधिक सहायता के पात्र व्यक्तियों के प्रकरणों में पैरवी करने के लिये एक चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल, दो असिंस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल में निश्चित वेतन पर दो वर्ष के लिये अधिवक्ताओं की नियुक्ति की गई है। नियुक्त अधिवक्ता विधिक सेवा के आवेदकों की ओर से दांडिक प्रकरणों में उनके बचाव हेतु पैरवी करेंगे। इस अवसर पर न्यायमूर्ति गौतम भादुड़ी, न्यायाधीश, छ0ग0 उच्च न्यायालय एवं अध्यक्ष, उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति के विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। लीगल एड डिफेंस कांउसिल सिस्टम में श्री कुंदन सिंह ठाकुर, चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल, कुमारी अनामिका मिश्रा, असिंस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल एवं श्री कृष्ण कुमार पाण्डेय असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल के रूप में नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर श्री एन.डी. तिगाला, जिला न्यायाधीश/ अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर श्री सिद्धार्थ अग्रवाल, सदस्य सचिव, श्री श्रीनारायण सिंह अध्यक्ष, स्थायी लोक अदालत, श्री भानुप्रताप सिंह त्यागी, सचिव, उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति, श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव अवर सचिव, श्री बृजेश राय, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर एवं जिला न्यायालय के न्यायिक अधिकारीगण एवं श्री सुरेश सिंह गौतम अध्यक्ष अधिवक्ता संघ बिलासपुर एवं अन्य अधिवक्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।