लायंस क्लब वसुंधरा ने ने किया स्वास्थ्य – खुशहाली और सेवा सप्ताह का आयोजन

बिलासपुर. लायंस क्लब वसुंधरा बिलासपुर ने सेवा सप्ताह एवं डिस्ट्रिक्ट से प्राप्त प्रोजेक्ट मानसिक स्वास्थ्य एवं खुशहाली के अंतर्गत जो की 4 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक रखा गया है उसको ध्यान में रखते हुए शहर के एक होटल में मानसिक स्वास्थ्य एवं खुशहाली से संबंधित हास्य कवि सम्मेलन, गोष्टी, महिला सशक्तिकरण वूमेन’स स्पेशयलिटी , स्वास्थ्य से संबंधित चाइल्डहुड कैंसर पर परिचर्चा ,कुपोषण एवं महिला स्वास्थ्य और जागरूकता अभियान के अंतर्गत प्रोग्राम रखा यह प्रोग्राम अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा ,सचिव अर्चना तिवारी कोषाध्यक्ष विनीता मिश्रा के सहयोग से रखा गया जिसमें एमजेएफ संजना मिश्रा एवं गायत्री कश्यप का विशेष योगदान रहा कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती वंदना एवं पूजन से किया गया संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन डॉक्टर शोभा त्रिपाठी  द्वारा किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रीजन चेयरपर्सन बी महेश कुमार  एवं विशिष्ट अतिथि जोन चेयरपर्सन सुषमा तिवारी  रही मानसिक स्वास्थ्य एवं खुशहाली को ध्यान में रखते हुए हास्य काव्य गोष्ठी की अध्यक्षता राजेंद्र मौर्य जी ने की विशिष्ट अतिथि शशि दुबे एवं डॉक्टर सीमा निगम रहीं आमंत्रित स्वरों में आभा गुप्ता, सुमन शर्मा बाजपेई,बालमुकुंद श्रीवास, पंखुड़ी मिश्रा ,शैलेंद्र गुप्ता, एवं क्लब से रश्मि लता मिश्रा , शोभा त्रिपाठी , सभी ने अपने काव्य पाठ गीत संगीत के द्वारा अपनी रचना प्रस्तुत की जिसमें ज्यादातर महिलाओं की मानसिक एवं जागरूकता पर प्रकाश डाला गया पंखुड़ी मिश्रा की उम्र 55 और बचपन की रचना ने सबका मन लुभाया अणिमा मिश्रा जो की बाल विकास महिला परियोजना अधिकारी के पद पर हैं उन्होंने महिला स्वावलंबन पर सभी को जानकारी दें जीएमटी फैमिली लाइन चंद बंसल जी ने महिला सशक्तिकरण एवं वसुंधरा परिवार की मेंबरशिप ग्रोथ के बारे में प्रकाश डाला रीजन चेयरपर्सन भी महेश कुमार  ने गीत संगीत के द्वारा लायंस क्लब वसुंधरा को सेवा सप्ताह एवं मेंटल हेल्थ वीक की शुभकामनाएं दी डॉक्टर पल्लवी गिरी ने उपस्थित होकर चाइल्डहुड कैंसर के कारण एवं निदान के बारे में सबको जानकारी पेश की क्लब से डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन सुधा परिहार ,चांदनी सक्सेना , मंजुला शिंदे,सुजाता मिश्रा , प्रथम उपाध्यक्ष मंगला देवरस ,सावित्री जायसवाल ,मंजू तिवारी ,उषा मुदलियार, मंगला कदम, शारदा कश्यप, रत्ना खरे ,साधना दुबे ,मंजू मिश्रा , शोभा चाहिल , सीता तिवारी सभी ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न किया मानसिक स्वास्थ्य खुशहाली को ध्यान में रखते हुए क्लब मेंबर शारदा कश्यप के जन्म दिवस पर केक कटिंग का प्रोग्राम भी रखा गया कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का शाल और मानसिक स्वास्थ्य व खुशहाली के मोमेंटो से सम्मानित किया गया अंत में सभी अतिथियों क्लब सदस्यों एवं पदाधिकारी के लिए स्वरुचिपूर्ण स्वल्पाहार की भी उचित व्यवस्था की गई अंत में क्लब सचिव अर्चना तिवारी ने वसुंधरा परिवार की ओर से सभी का आभार व्यक्त किया

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!