जिले के 1100 मिडिल और प्राइमरी स्कूलों में जनसहयोग से दी जाएगी टीवी

स्मार्ट टीवी से पढ़ेंगे जिले के बच्चें,शुरुआत नगर निगम क्षेत्र से हुई

शहर के 31 स्कूलों को बांटी गई स्मार्ट टीवी,महापौर,सभापति और निगम कमिश्नर ने किया वितरण

जिला प्रशासन की अभिनव पहल,जिन स्कूलों में टीवी या प्रोजेक्टर नहीं है,उसे संसाधन युक्त बनाया जाएगा

उद्योग,व्यापारी,निजी संस्था,जनप्रतिनिधि कर रहें सहयोग

संपर्क फाउंडेशन निःशुल्क उपलब्ध कराएगी ई लर्निंग पाठ्यक्रम

बिलासपुर.  जिला प्रशासन बिलासपुर की अभिनव पहल पर शहर समेत जिले के मिडिल और प्राइमरी स्कूलों में स्मार्ट टीवी उपलब्ध कराया जा रहा है,जिसके जरिए बच्चें ऑनलाइन स्टडी और शिक्षक की अनुपस्थिति में भी अपना पढ़ाई जारी रख सकेंगे। इस अभिनव पहल की खासियत यह है कि जनसहयोग से स्कूलों में स्मार्ट टीवी उपलब्ध कराया जाएगा,जिसमें जिले औद्योगिक समूह,बैंक,निजी संस्था,व्यापारिक प्रतिष्ठान और जनप्रतिनिधि अपना सहयोग दे रहें हैं। जिले के 1100 ऐसे स्कूलों को चिन्हिंत किया गया हैं जहां स्मार्ट क्लास के लिए एक भी टीवी या प्रोजेक्टर नहीं हैं,इन सभी स्कूलों में स्मार्ट क्लासेस के लिए टीवी उपलब्ध कराने का लक्ष्य जिला प्रशासन ने तय किया हैं।

मंगलवार को इसकी शुरूआत नगर निगम क्षेत्र के 31 स्कूलों से की गई,जहां नगर निगम द्वारा एक निजी बैंक के सहयोग से शहर के 31 प्राइमरी और मिडिल स्कूलों को स्मार्ट टीवी दिया गया। स्कूलों को स्मार्ट टीवी का वितरण महापौर श्रीमती पूजा विधानी,सभापति श्री विनोद सोनी और निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार के हाथों किया गया। इस अवसर पर महापौर श्रीमती पूजा विधानी ने कहा कि यह पहल काबिले तारीफ है,जहां स्कूली बच्चों को वर्तमान समय के अनुरुप अत्याधुनिक तकनीक से पढ़ाने के लिए प्रयास किया जा रहा है,उन्होंने आगे कहा कि जहां की शिक्षा व्यवस्था मजबूत होगी वह शहर भी मजबूत होगा और आगे बढ़ेगा,स्मार्ट टीवी के जरिए हमारी आने वाली पीढ़ी का भविष्य बेहतर बनेगा,बच्चें नई तकनीक सिखेंगे और इस सिस्टम के शुरू होने से बच्चों का पढ़ाई कभी भी प्रभावित नहीं होगा। निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन की पहल पर पूरे जिले में स्मार्ट टीवी विहिन प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में स्मार्ट टीवी उपलब्ध कराने और इसके जरिए बच्चों को पढ़ाने का प्रयास है,जिसकी शुरूआत आज नगर निगम सीमा क्षेत्र के 31 शासकीय स्कूलों से की जा रही है,निगम कमिश्नर ने कहा कि हाईटेक तरीके से पढ़ाई करने से छात्रों को काफी सहूलियत मिलेगी। सामान्य तरीके से पढ़ाई में अगर कुछ चीजे समझ में ना आएं तो शिक्षको और छात्रों दोनों को काफी मेहनत करनी पड़ती है,पर स्मार्ट टीवी के ज़रिए पढ़ाई के दौरान चीजों को समझाने के लिए तत्काल उदाहरण दिया जा सकता है इसके अलावा कभी शिक्षक के अवकाश या उपलब्ध नहीं होने पर इस टीवी के जरिए पढ़ाया जा सकेगा,निगम कमिश्नर ने नागरिकों,संस्थाओं से जिला प्रशासन की इस मुहिम में अपना सहयोग देने की अपील की। आज वितरण कार्यक्रम में डीएमसी श्री ओम पांडे,यूआरसी श्री वासूदेव पांडे समेत स्कूलों के प्राचार्य और निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।

संपर्क फाउंडेशन निःशुल्क उपलब्ध करा रही पाठ्यक्रम

जिला प्रशासन की इस मुहिम में अपना सहयोग देते हुए संपर्क फाउंडेशन स्कूलों में वितरित किए जा रहे स्मार्ट टीवी में निःशुल्क ई पाठ्यक्रम उपलब्ध करा रही है। ई लर्निंग पाठ्यक्रम से बच्चें आसानी से अपना सिलेबस पूरा और पढ़ाई जारी रख सकते हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!