जिले में मतदान केंद्रों का युक्तियुक्तकरण,300 मतदान केंद्र बढ़े

 

राजनैतिक दलों की बैठक में दी गई जानकारी

बिलासपुर. भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश और कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में मतदान केंद्रों के युक्तियुक्तकरण पश्चात अंतिम प्रकाशन आज किया गया। युकयुक्तिकरण के पश्चात जिले में 300 मतदान केंद्र बढ़े है मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ने से मतदाताओं को सुविधा होगी और वे सुगमता से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इस संबंध में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की बैठक लेकर जानकारी दी गई।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिव कुमार बनर्जी ने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक में जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों का परीक्षण कर अंतिम सूची की जानकारी दी।युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया के दौरान क्षेत्रीय परिस्थितियों, मतदाताओं की संख्या, भौगोलिक दूरी, सुलभता, और आदर्श मतदान केंद्रों के मानकों को ध्यान में रखते हुए आवश्यक सुधार किए गए।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदन एवं स्वीकृति प्राप्त होने के बाद जिले में कुल 300 नए मतदान केंद्र जोड़े गए हैं। इससे जिले में अब कुल मतदान केंद्रों की संख्या 1728 से बढ़कर 2028 हो गई है। यह विस्तार मतदाताओं की सुविधा और सुचारू मतदान प्रक्रिया सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया है। अतिरिक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिव कुमार बनर्जी ने बताया कि युक्तियुक्तकरण की इस प्रक्रिया के तहत मतदाताओं की अधिकता वाले क्षेत्रों में नए मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं ताकि किसी भी केंद्र पर अत्यधिक भीड़ की स्थिति न बने। उन्होंने कहा कि यह कदम निर्वाचन प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी, सुलभ और व्यवस्थित बनाएगा।बैठक के दौरान मतदान केंद्रों की अद्यतन सूची की एक प्रति सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को दी गई।
इसी क्रम में बूथ लेवल एजेंटों (बी.एल.ए.) को निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित आवश्यक जानकारी और प्रशिक्षण देने ओरिएंटेशन प्रोग्राम 9 व 10 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। यह प्रशिक्षण निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के माध्यम से दिया जाएगा, जिसमें बीएलए को निर्वाचक नामावली, मतदान केंद्रों की संरचना, और निर्वाचन कार्यप्रणाली से संबंधित दिशा-निर्देशों की जानकारी दी जाएगी।अतिरिक्त कलेक्टर श्री शिव कुमार बनर्जी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित करें तथा निर्वाचन आयोग के सभी मानकों का पालन सुनिश्चित करें।इस अवसर पर जिला निर्वाचन शाखा के अधिकारी-कर्मचारी, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!