कैदियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, नेत्र शिविर आयोजित
केंद्रीय जेल में मनाया जा रहा है रजत जयंती महोत्सव
बिलासपुर. केन्द्रीय जेल में छत्तीसगढ़ राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 3 अक्टूबर से 10 अक्टूबर 2025 तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज राजयोग भवन पुराना बस स्टैंड बिलासपुर के स्वाति दीदी एवं संतोष दीदी द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि ईश्वर से आप कैसे जुड़ सकते है तथा आपने जो भी अपराध किया है, उसे आप भूल जाइये, पश्चाताप करते हुए नए जिंदगी की शुरुवात करे। जेल में रहते हुए भक्ति भावना से जुड़े और एक दुसरे से प्रेम से रहे।
सवेरे 9.30 बजे मनोरोग विशेषज्ञ श्रीमती विभा बंजिरियार द्वारा आत्महत्या नियंत्रण एवं तनाव प्रबंधन के शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे कुल 60 बंदियों का चेकअप हुआ एवं सवेरे 11 बजे शहरी खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिषेक कुमार कौशिक द्वारा नेत्र शिविर का कार्यक्रम रखा गया जिसमे 135 बंदियों का चेकअप किया गया। दोपहर 1 बजे ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के द्वारा पुरुष जेल में कार्यक्रम रखा गया। जिसमे 150 बंदी उपस्थित थे। वहां पर भी उन्होंने ईश्वर से जुड़ने का रास्ता बताया तथा बंदियों को सजा काटते हुए नए जीवन की शुरुवात करने के लिए किया। सभी कार्यक्रम में जेल अधीक्षक श्री खोमेश मंडावी, जेल चिकित्सक श्री चिरंजीव सर, प्रभारी उप जेल अधीक्षक श्रीमती कोकिला वर्मा, परिवीक्षा एवं कल्याण अधिकारी श्री रामपाल सिंह कंवर, प्रभारी महिला प्रकोष्ठ प्रभारी नामा अली, शिक्षक श्री हेमंत नामदेव, श्री धरम कोठारी, श्री मोहन मानिकपुरी, फार्मासिस्ट श्री प्रणव गर्ग एवं श्री भगत एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। 8 अक्टूबर को विधिक सहायता कार्यक्रम एवं रक्तदान शिविर एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के द्वारा जेल भ्रमण किया जाएगा तथा शहीदों के नाम कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। 9 अक्टूबर को महिला प्रकोष्ट में रंगोली एवं पेंटिंग कार्यक्रम रखा गया है।