लायंस क्लब वसुंधरा ने मेंटल हेल्थ स्वास्थ्य एवं चाइल्डहुड कैंसर पर की परिचर्चा
बिलासपुर. लायंस क्लब वसुंधरा ने सेवा सप्ताह के अंतर्गत एवं मेंटल हेल्थ वीक को ध्यान में रखते हुए एक सेमिनार का आयोजन किया जिसमें चाइल्डहुड कैंसर स्पेशलिस्ट डॉक्टर पल्लवी गिरी एवं महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी अणिमा मिश्रा को आमंत्रित किया गया कार्यक्रम शहर के एक होटल में रखा गया जिसमें अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट से रीजन चेयरपर्सन बी महेश कुमार जी,जोन चेयरपर्सन सुषमा तिवारी जी , जी एमटी फैमिली वूमेंस स्पेशलिस्ट पीएमजेएफ लायन चंदा बंसल जी को आमंत्रित किया गया कार्यक्रम का संचालन डॉ शोभा त्रिपाठी जी ने किया। उपस्थित सदस्य सचिव अर्चना तिवारी, डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन सुधा परिहार, मंजू तिवारी, चांदनी सक्सेना, सावित्री जायसवाल,मंगला देवरस, संजना मिश्रा, सावित्री जायसवाल, सुजाता मिश्रा ,मंगला कदम , मंजू मिश्रा , रत्ना खरे, उषा मुदलियार, शोभा चाहिल, गायत्री कश्यप शारदा कश्यप, मंजुला शिंदे, सीता तिवारी आदि सभी क्लब मेंबरों को डा, पल्लवी गिरी ने चाइल्डहुड कैंसर के कारण एवं उसके बचाव के लक्षण से अवगत कराया ,साथी महिला एवं बाल विकास अधिकारी अणिमा मिश्रा ने मेंटल हेल्थ एवं अवेयरनेस पर पोषण सप्ताह के अंतर्गत एवं महिलाओं के जागरूकता पर परिचर्चा की उनका कहना है कि जब एक मां स्वयं मानसिक रूप से और शारीरिक रूप से स्वस्थ होगी तभी वह अपने बच्चों का विकास एवं देखभाल ठीक तरह से कर पाएगी बहुत सी जानकारियां जिनसे की साधारणता सभी अनभिज्ञ होते हैं इस तरह के सेमिनार में लायंस क्लब वसुंधरा ने परिचर्चा कर सभी को मेंटल हेल्थ अवेयरनेस एवं महिला सशक्तिकरण पर प्रकाशडाला वसुंधरा क्लब से ही डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन सुधा परिहार जिनका की डिस्ट्रिक्ट में महिला सशक्तिकरण विषय रखा गया है इसी विषय पर समय-समय पर उनके द्वारा परिपत्र भी निकाले जाते हैं।