October 10, 2025
नवजोत सिंह सिद्धू फिर सुर्खियों में, अचानक प्रियंका गांधी से मिले

चंडीगढ़, पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu:) ने दिल्ली में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात की। यह मुलाकात अचानक हुई बताई जा रही है, लेकिन इसके राजनीतिक मायने गहरे माने जा रहे हैं।
मुलाकात के बाद सिद्धू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रियंका गांधी के साथ अपनी तस्वीर साझा करते हुए उनके और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के प्रति आभार जताया। सिद्धू ने लिखा, “अपने गुरु, प्रकाश स्तंभ और मार्गदर्शक देवदूत से मुलाकात हुई…. उनके और भाई के प्रति आभारी हूं कि उन्होंने कठिन समय में मेरा साथ दिया।”

