October 11, 2025
अफगान विदेश मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला पत्रकारों को नहीं मिला प्रवेश
नई दिल्ली. अफगान विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताकी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला पत्रकारों को प्रवेश न देने पर विवाद छिड़ गया। तालिबान अधिकारियों द्वारा बनाई गई सूची में किसी महिला पत्रकार का नाम शामिल नहीं था। इस फैसले पर तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा और कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने कड़ी आपत्ति जताई।
मोइत्रा ने सवाल किया कि भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में तालिबान को ऐसी अनुमति कैसे दी गई। चिदंबरम ने कहा कि पुरुष पत्रकारों को वॉकआउट करना चाहिए था। घटना से तालिबान की महिला-विरोधी नीतियों और भारत की कूटनीतिक नीति पर नए सवाल उठे हैं।