विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस: युवोदय मनोबल वालंटियर्स द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
बिलासपुर. विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर युवोदय के मनोबल स्वयंसेवकों के द्वारा कोटा के ग्राम पंचायत खुर्दुर में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण समुदाय को मानसिक स्वास्थ्य के महत्व से अवगत कराना और “मन की बात साझा करने”की संस्कृति को बढ़ावा देना था।
युवोदय स्वयंसेवकों ने गाँव के बच्चों, किशोरों, महिलाओं और बुजुर्गों के साथ संवाद करते हुए बताया कि मानसिक स्वास्थ्य भी शारीरिक स्वास्थ्य जितना ही आवश्यक है। उन्होंने समझाया कि मन को स्वस्थ रखने के लिए सकारात्मक सोच, बातचीत और आत्म-विश्वास जरूरी है। कार्यक्रम में “मन भारी लागे त बात करव,“चिंता कम, मुस्कान ज्यादा”जैसे स्लोगन के माध्यम से सरल और प्रभावशाली संदेश दिए गए। बच्चों के लिए खेल, संवाद और प्रश्नोत्तरी जैसी गतिविधियाँ रखी गईं, जिससे उन्होंने हँसी और बातचीत के माध्यम से मानसिक संतुलन बनाए रखने का महत्व समझा। स्वयं सेवक गोपाल, कावेरी, सुमित्रा, रोशनी,प्रियंका ने कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाई। कार्यक्रम कि जिला समन्वयक एनीरोज ने बताया कि जिले में मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यूनिसेफ द्वारा मनोबल कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके माध्यम से समुदाय में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति स्वयंसेवकों द्वारा जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।