October 12, 2025
शराब दुकान के सामने युवक की हत्या, जांच में जुटी सिरगिट्टी पुलिस
बिलासपुर। शराब दुकान के सामने ग्राहकों के बीच विवाद हो गया। इस दौरान बदमाश युवकों ने मिलकर हथियार से एक युवक की हत्या कर दी। दूसरा युवक पर जानलेवा हमला किया है। घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए। इस मामले में सिरगिट्टी पुलिस जांच में जुटी है।
सिरगिट्टी पुलिस ने बताया कि रविवार तडक़े सुबह 4 बजे तिफरा शराब दुकान के पास कुछ युवक शराब खरीदने के लिए खड़े थे। उसी समय साहिल खटिक अपने दोस्त के साथ दुकान के पास पहुंचा। इसी दौरान पहले से खड़े युवकों ने साहिल के साथ विवाद करने लगे। दोनों पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि बदमाश युवकों ने हथियार से साहिल और उसके दोस्त पर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे साहिल की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे सिम्स में भर्ती कराया गया है।