किस्त को छिपाकर बेच दी कार

 

बिलासपुर। किस्त को छिपाकर मालिक ने कार बेच दी। बाद में पता चला कि 2 लाख 70 हजार रुपए किस्त जमा करना बाकी है। कुछ दिन बाद फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने खरीदार के घर से कार को जब्त कर लिया है। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने ऑटो डीलर के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

सिविल लाइन पुलिस ने बताया कि सीपत क्षेत्र के ग्राम बाम्हू निवासी हेमन्त धीवर पिता भागीरथी धीवर (31) ने घरेलू उपयोग के लिए 5 सीटर कार क्रमांक सीजी 10 बीएच 0913 को आटो डीलर मनीष सोनी (38) तेलीपारा निवासी से खरीदा था। उक्त कार वाहन मालिक कोमल कुमार नागेश अटल आवास निरतू घुटकू निवासी के नाम परिवहन कार्यालय बिलासपुर में रजिस्ट्रेशन है। सौदा करते समय मनीष सोनी ने बताया था कि फाइनेंस कंपनी में किसी प्रकार का कोई रकम शेष नहीं भारमुक्त हो गया है। इसका एनओसी मूल आरसी दोनों कागजात मिल जाएगा। पीडि़त ने भरोसा करके कार को 2 लाख 70 हजार रुपए नगद देकर खरीद लिया। इसके एवज में आरसी बुक की प्रति दिया था। जब पीडि़त ने मूल आरसी बुक की मांग की गई। तब मनीष सोनी बरगलाने लगा। 28 अगस्त को पीडि़त अपने परिवार के साथ रतनपुर गया था। चोला मण्डलम फाईनेंस एजेंट के द्वारा रतनपुर से ही फाइनेंस की 22 किस्त करीब 5 लाख 80 हजार रुपए शेष बताकर वाहन को जब्त कर लिया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!