सोशल मीडिया से दोस्ती कर शादी का झांसा देकर किया दैहिक शोषण
रिपोर्ट के 10 घंटे के भीतर आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर। सोशल मीडिया में दोस्ती कर शादी का झांसा देकर युवती से दैहिक शोषण करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़िता द्वारा थाना सरकण्डा में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि यह गांव से पढ़ाई करने के लिये बिलासपुर में आकर रह रही थी। इसी बीच फरवरी 2025 में पीडिता का मुलाकात साजिद अहमद नाम के लड़के से हुई। साजिद पीड़िता को सोसल मिडिया के माध्यम से सम्पर्क शुरू किया। तथा दोनो की आपस में बात होने लगा। इसी दौरान साजिद अहमद द्वारा पीड़िता को घुमाने के नाम पर अपने किराये में रह रहे घर में ले गया और पीड़िता को अपने प्रेम जाल में फसाकर उसे शादी करने की झूठी आश्वासन देकर उसके साथ संबंध स्थापित कर लिया। तथा इस घटना की विडियों अपने मोबाईल फोन में गोपनिय तरिके से रिकार्ड कर लिया। इसी विडियों को सोसल मिडिया में वायरल करने की धमकी देकर साजिद अहमद द्वारा माह फरवरी से माह अक्टूबर तक लगातार डरा धमका कर पीड़िता का दैहिक एवं मानसिक शोषण करता रहा। तथा इस घटना की बात किसी को बताने पर पीड़िता को जान से मार देने की धमकी दिया जाता रहा पीड़िता साजिद अहमद के अत्याचार से तंग आकर किसी तरह घटना की बात अपनी माँ को बताई । तब पीड़िता की माता द्वारा पीड़िता को साथ में थाना लाकर घटना का रिपोर्ट दर्ज कराया गया। थाना प्रभारी सरकण्डा निलेश पाण्डे द्वारा तत्परता से आरोपी की पतासाजी कर महज 10 घंटे की भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।