नाले में मिली युवक की लाश
बिलासपुर . शहर के बीचोंबीच श्रीकांत वर्मा मार्ग रोटरी चौक पर उस समय सनसनी फैल गई जब नगर निगम के कर्मचारी नाले की सफाई करने पहुंचे।जैसे ही सफाई कर्मियों ने नाले का जाल खोला, भीतर एक युवक की लाश तैरती हुई दिखाई दी।
घटना की सूचना तत्काल सिविल लाइन पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में जुटी है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, शाम 5 से बजे के बीच से ही नाले से बदबू आ रही थी, जिसके बाद सफाई के दौरान यह चौंकाने वाला मामला सामने आया।वही देखने ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मृतक की उम्र लगभग से 30 से 40 वर्ष के बीच बताई जा रही है, परंतु उसकी पहचान और मौत के कारणों का खुलासा जांच के बाद ही होगा।