यूपी में धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद पर हमला
लखनऊ. अब्बासबाग कर्बला में शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद पर वक्फ की ज़मीन पर अवैध निर्माण का निरीक्षण करते समय हमला हुआ। उन्होंने पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाया और सरकार से कड़ी कार्रवाई की माँग की।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज थाना इलाके के अब्बास बाग में कथित तौर पर अतिक्रमण का मुआयना करने गए शिया धर्म गुरु मौलाना कल्बे जवाद की गाड़ी पर कथित तौर पर हमलावरों ने पत्थराव किया। इस घटना के बाद मौलाना पुलिस पर आरोप लगाते हुए अपने समर्थकों संग धरने पर बैठ गए। हलांकि, बाद में उन्होंने अपना प्रदर्शन समाप्त कर दिया। इस बीच, पुलिस ने उनके धरने पर बैठे होने की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले में मिली शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
मौलाना जवाद अब्बास के समर्थकों के मुताबिक मौलाना बाग कर्बला में सोमवार को कथित अतिक्रमण का मुआयना करने पहुंचे थे, तभी अतिक्रमणकारियों ने उनपर पथराव कर दिया। इसके बाद वह अपने समर्थकों के साथ वहीं धरने पर बैठ गए। समर्थकों ने बताया कि शिया धर्मगुरु को कोई चोट नहीं आई लेकिन उनका वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।