लायंस क्लब वसुंधरा ने अपने सेवा सप्ताह के अंतर्गत माता रानी की कुटिया वृद्ध आश्रम में दी सेवाएं
बिलासपुर. डिस्ट्रिक्ट से प्राप्त प्रोजेक्ट मानसिक स्वास्थ्य एवं खुशहाली एवं सेवा सप्ताह के अंतर्गत लायंस क्लब बिलासपुर वसुंधरा ने माता रानी की कुटिया राजकिशोर नगर में जाकर शरद पूर्णिमा के अवसर पर दोपहर के भोजन में खीर पुरी एवं केला का वितरण करवाया क्योंकि शरद पूर्णिमा में खीर पुरी का दान विशेष महत्व रखता है इसके साथ ही आश्रम को एक सप्ताह की सूखेे राशन सामग्री का भी वितरण किया गया जिसमें आटा, चावल, दाल, पोहा, सूजी, दलिया ,नमक मिर्च मसाले, शक्कर और 10 लीटर दूध शामिल किया गया अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा ,प्रथम उपाध्यक्ष मंगला देवरस, सचिव अर्चना तिवारी, शारदा कश्यप,मंजुला शिंदे, संजनामिश्रा, मैं अपना सहयोग किया इसके साथी डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन सुधा परिहार एवं सीता तिवारी ने अपनी उपस्थिति दी मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए वृद्ध आश्रम की सभी महिलाओं के बीच में गीत संगीत एवं आपसी वार्ता लाभ का प्रोग्राम भी रखा गया जिसमें सभी ने भजन हास्य व्यंग्य के गीत चुटकुले साझा किया मैसेंजर क्लब के दादा कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य एवं खुशहाली और दैनिक जरूरत को पूरा करने की कोशिश रही.