बस में आग लगने से 21 जिंदगियां जलकर हुई राख, PM मोदी ने दुख जताया
जैसलमेर. जोधपुर जा रही एक निजी बस में मंगलवार दोपहर आग लगने से कम से कम 21 लोग ज़िंदा जल गए और 16 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। केके ट्रैवल्स द्वारा संचालित यह बस पाँच दिन पहले ही इस रूट पर शुरू की गई थी, और अब और जानकारी सामने आई है, जिससे पता चलता है कि एसी बस को स्लीपर कोच में बदल दिया गया था, और यात्रियों को आग से बचने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने बताया कि 57 यात्रियों को लेकर बस दोपहर करीब 3 बजे जैसलमेर से रवाना हुई थी। जैसलमेर-जोधपुर राजमार्ग पर बस के पिछले हिस्से से धुआँ निकलने लगा। चालक ने बस को सड़क किनारे रोक दिया, लेकिन कुछ ही पलों में आग की लपटें पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोग और राहगीर मौके पर पहुँचे और बचाव कार्य में मदद की। दमकल गाड़ियों और पुलिस को सूचना दी गई।
प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार रात X पर एक पोस्ट में कहा, “राजस्थान के जैसलमेर में हुई दुर्घटना में हुई जानमाल की हानि से व्यथित हूँ। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएँ प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।”