25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता का शानदार आगाज

जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजेश सूर्यवंशी ने किया शुभारंभ

चार दिवसीय प्रतियोगिता में 5 संभाग के 1060 खिलाड़ी ले रहे है भाग

 

बिलासपुर,. 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ आज पुलिस ग्राउंड मैदान में किया गया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजेश सूर्यवंशी ने किया। 15 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक होने वाले इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से 14 से 19 वर्ष के बालक-बालिका भाग लेंगे। कबड्डी में 14, 17 वर्ष बालक-बालिका, बेसबॉल में 14,17 एवं 19 वर्ष बालक-बालिका, कराते में 14, 17 एवं 19 वर्ष के बालक-बालिका सहित प्रदेश के 5 संभाग से लगभग 1060 खिलाड़ी एवं लगभग 100 कोच प्रशिक्षक भाग लेंगे।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजेश सूर्यवंशी ने अपने ठेठ छत्तीसगढ़िया अंदाज में खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी के गोद एवं आंचल म छत्तीसगढ़ के पांचो संभाग ले आए मोर भाई-बहिनी, नोनी बाबू, शिक्षक और अधिकारी मन के मोर बिलासपुर जिला म स्वागत हे। जेन प्रकार ले हमार प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी हर खेलो इंडिया के माध्यम से पूरा देश म खेल आऊ खिलाड़ी मन के उत्साह के बढ़ाए हे आऊ हमर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी हर जऊंन सुशासन के जोत जलाए हे एखर ले हमर खिलाड़ी मन बहुत अच्छा प्रदर्शन करत हुए अपन आऊ हम सबके नाम ला रोशन करत हावय। मैं आप सब झन ल शुभकामना देत हांवव खूब खेला अऊ खूब आगे बढ़व।
कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने कहा कि चारों दिशाओं से अलग-अलग क्षेत्र के बच्चे इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आए हैं। इस तरह के आयोजन में आप सभी अलग-अलग क्षेत्र से होने के बावजूद बेहतर समन्वय के साथ प्रतियोगिता में भाग लेते हैं। यही अनुशासन और समन्वय जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में होना चाहिए। प्रतियोगिता में आपको किसी भी प्रकार की कोई कमी महसूस ना हो इसकी पूरी कोशिश हम कर रहे हैं। कार्यक्रम में नगर निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल, एडीएम श्री शिवकुमार बनर्जी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री विजय टांडे, एडिशनल एसपी श्री करियारे, खेल अधिकारी श्री एक्का, श्री रामेश्वर जायसवाल सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, खेल संघ के पदाधिकारी, और सभी संभाग से आए खेल अधिकारी और खिलाड़ी बड़ी संख्या में मौजूद थे।

Tags:

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!